GMCH STORIES

राजस्थान  के मशहूर वरिष्ठ पत्रकार एवन न्यूज़ चैनल के हेड अनिल लोढ़ा के जन्मदिन पर बधाई

( Read 5200 Times)

19 May 22
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

राजस्थान  के मशहूर वरिष्ठ पत्रकार एवन न्यूज़ चैनल के हेड अनिल लोढ़ा के जन्मदिन पर बधाई

कोटा । राजस्थान के मशहूर वरिष्ठ पत्रकार,निडर, मिलनसार, मददगार, नेताओं से तीखे सवाल करने वाले पत्रकार एवन न्यूज़ चैनल जयपुर हेड के अनिल लोढ़ा के जन्मदिन पर बधाई और मुबारकबाद। जयपुर के वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा किसी पहचान के मोहताज नहीं। वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें पत्रकार जगत में जाना और पहचाना जाता है। अनिल लोढ़ा मूलत अजमेर के निवासी हैं। वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान गवर्नमेंट कॉलेज से  पॉलिटिकल साइंस एम. ए. किया है।वर्तमान में वह जयपुर में निवास करते हैं और वर्तमान में एवन न्यूज़ चैनल के जयपुर हेड हैं। वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा ने पत्रिका बड़ा लंबा सफर तय किया है। अनिल लोढ़ा सुनहरा राजस्थान के संपादक, ईटीवी भारत  राजस्थान के संपादक के प्रभारी, जनसत्ता के संवादाता, दैनिक नवज्योति, दैनिक भास्कर के संपादकीय प्रभारी, दैनिक राजस्थान पत्रिका, नवभारत टाइम्स ऑनलाइन, दैनिक समाचार जगत, न्यूज़ भारती, दैनिक राष्ट्रदूत सहित देश के जाने-माने समाचार पत्रों और मीडिया हाउस में काम किया है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा ने अपने पत्रकारिता का सफर दैनिक राजस्थान पत्रिका मैं सन उन्नीस सौ 76 से शुरू किया जो आज तक लगातार  जारी है। आज उनको पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 46 वर्ष हो चुके हैं। वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा  ने अपने जीवन में पत्रकारिता पूरी ईमानदारी के साथ की है इसलिए उनका पूरा जीवन बेदाग है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा मित्रों के मित्र हैं और गरीबों के हमदर्द हैं। वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा की बात की जाए तो उनको पसंद सब पसंद करते है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा को उनके साथी और उनके कर्मचारी भी उनको प्यार करते हैं। वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा को वे साथी भी आज तक याद करते हैं जिन्होंने उनके साथ काम किया है। वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा ने कोटा शहर में भी दैनिक भास्कर में लगभग 3 महीने संपादक के रूप में कार्य किया है।
पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग वरिष्ठ पत्रकार और लेखक डॉक्टर पी के सिंघल, स्वतन्त्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, पंजाब केसरी के ब्यूरो चीफ योगेश जोशी,एवन न्यूज़ चैनल के ब्यरो चीफ प्रणय विजय, ओमेंद्र सक्सेना , दैनिक राष्ट्र के वाचन के सम्पादक और प्रेस क्लब अध्यक्ष गजेंद्र व्यास, एस टी एन न्यूज़ चैनल  के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार अनिल भारद्वाज,  दैनिक कोटा ब्यरो समाचार पत्र के सम्पादक कय्यूम अली, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला,  वरिष्ठ पत्रकार ओम कटारा, दैनिक कलम का अधिकार कोटा  जयपुर संस्करण के सम्पादक के एल जैन,     आईएफडब्ल्यूजे पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष और दिशाध्वज स्थानीय संपादक के के शर्मा कमल, वरिष्ठ पत्रकार धीरज गुप्ता तेज, न्यूज़ 18 टीवी के ओम प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार अशोक सैनी,दैनिक राष्ट्रदूत के स्थानीय संपादक श्याम रोहिड़ा, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुनील माथुर, वरिष्ठ और स्वतंत्र पत्रकार सुबोध जैन,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गोड,रेलवे पी.आर. ओ. बी एन गुप्ता, चम्बल की गोद के संपादक सुभाष देवड़ा, यंग एचीवर न्यूज़ के पत्रकार यतीश व्यास, दैनिक राजमार्ग के स्थानीय संपादक योगेश सेन,नफा नुकसान के स्थानीय संपादक नीलेश शर्मा, दैनिक समाचार जगत के  ब्यरो चीफ चन्द्र प्रकाश चंदू, एन डी टीवी के ब्यरो चीफ शाकिर अली, दैनिक सांध्य ज्योति दर्पण के ब्यरो चीफ योगेंद्र योगी, एवन न्यूज़ चनेल के रामगंज मंडी के रिपोर्ट साबिर खान, न्यूज़ नेशन और आर भारत न्यूज़ चैनल के ब्यूरो चीफ न्याज मोहम्मद, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश माहेश्वरी सहित सभी सैकड़ो कलमकारों ने आभार जताया है।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like