कोटा । केंद्रीय विद्यालय बूंदी के दो स्काउट प्रियांशु मीणा और गौरव माथुर तथा एक गाइड सुरभि मीणा ने इंटरनेशनल ग्लोबल स्काउट किचन जंबूरी 2021में भाग लियाl इस अवसर पर संपन्न हुई ऑनलाइन प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए स्काउट मास्टर मनोहर लाल परमार ने बताया कि विभिन्न देशों के लगभग 19000 से अधिक प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया l इस प्रतियोगिता की थीम थी -टेस्ट नॉट वेस्ट, जिसमें प्रतिभागियों को पारंपरिक रीति-रिवाज से खाना बनाने एवं परोसने की विधि का वीडियो बनाकर भेजना था l इस प्रतियोगिता में गाइड सुरभि मीणा और स्काउट प्रियांशु मीणा एवं गौरव माथुर द्वारा नानी -दादी की रसोई से बाहर निकलकर भारतीय संस्कृति अनुसार विशेषकर राजस्थानी परंपरानुसार , राजस्थानी वेशभूषा में स्वयं खाना बनाया तथा अतिथियों को पारंपरिक तरीके से भोजन भी परोसा l स्काउट गौरव माथुर ने राजस्थानी भोजन दाल,बाटी और चूरमा बनाने की पूरी विधि को अंग्रेजी में बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया l उनका यह वीडियो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसारित किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रमुख स्काउट- गाइड पदाधिकारियों द्वारा भूरी -भूरी प्रशंसा की गई l तीनों ही बच्चों ने सफलताओं का परचम लहराते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया l विद्यालय के प्राचार्य श्री पुष्पेंद्र सिंह द्वारा तीनों स्काउट एवं गाइड की इस शानदार उपलब्धि पर बधाई एवं आशीर्वाद दिया l जयपुर संभाग के स्काउट के पूर्व सहायक स्काउट आयुक्त नासिर खान, स्काउट मास्टर मनोहर लाल परमार, किशन गोपाल मीणा, नगेंद्र सिंह, गाइड कैप्टन श्रीमती मीरा मीणा एवं श्रीमती पूनम कपिल आदि ने तीनों बच्चों को इस शानदार उपलब्धि पर हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं प्रदान की l