GMCH STORIES

समाज सेवी देव शर्मा के प्रयासो से स्टेशन क्षेत्र की भदाना की यूआईटी की कॉलोनी हुआ विकास

( Read 28909 Times)

20 Jan 21
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी

समाज सेवी  देव शर्मा के प्रयासो से स्टेशन क्षेत्र की भदाना की यूआईटी की कॉलोनी हुआ विकास

कोटा । समाज सेवी और भदाना हाउसिंग सोसायटी को चमकाने का सारा श्रये समाज सेवी देवन्द्र शर्मा को जाता है। देव शर्मा जब यंहा रहने आये तो उन्होंने सोचा कि इस कॉलोनी को इतनी सुंदर और साफ बनाया जाये की यह  कोटा में एक मिसाल बन जाय इसके लिये उन्होंने इस पर काम शुरू कर दिया। देव शर्मा इससे पहले कोटा जंक्शन के शमशान घाट को चमकाने का काम कर चुके है। देव शर्मा अपने कीमती समय मे समय निकलकर सेवा कार्य मे लगे रहते है जन सेवा अब उनका स्वभाव बन चुका है। कॉलोनी के लोगो को लेकर एक टीम बनाई और अपना मिशन शुरू कर दिया। यूआईटी द्वारा बनाई गई भदाना हाउसिंग योजना का स्वरूप देखते ही बनता है वैसे तो कोटा में कई  आवासीय योजना है पर यहां के निवासियों के अथक परिश्रम से सोसायटी का स्वरूप निखार दिया है जबकि यूआईटी ने निवासियों को पीने के लिए बहुत खारा पानी दिया है जिसे पीना तो दूर कपड़े धोना असंभव था

पर सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने एक सोसायटी का निर्माण कर मीठे पानी की बोरिंग करवा कर लोगों को राहत दी यही नहीं हरियाली एवम् बग बगीचे बनाए इसके अलावा सफाई एवम् स्वच्छता का पूर्ण ध्यान दिया गया है सोसायटी के अध्यक्ष देव शर्मा ने बताया कि सोसायटी के विकास में सभी का पूरा सहयोग रहा है पर विशेष रूप से रवि जैन,देव तिवारी,विशाल मेवारा,दिनेश शर्मा,पंकज शर्मा पुष्पा भंडारी,हेमा कश्यप,महेश मीणा,अंकित श्रीवास्तव, कैलाश बीरम एवम् अन्य सभी का पूर्ण रूप से योगदान रहा है जिसमें सिक्योरिटी का भी विशेष ध्यान रखते हुए गौर्ड लगाए हुए हैं इसके अलावा सोसायटी में सी सी टीवी केमरे लगाने की भी योजना है


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like