GMCH STORIES

कलेक्ट्री के उप कोष पेंशन विभाग में नही पहुंचते समय पर बाबू

( Read 10194 Times)

17 Jan 20
Share |
Print This Page
कलेक्ट्री के उप कोष पेंशन विभाग में नही पहुंचते समय पर बाबू

कोटा  । कलक्ट्री परिसर में स्थित अतरिक्त कोषाधिकारी कार्यालय पेंशन विभाग में समय से बाबूओं के नही पहुंचने के कारण पेंशन का काम कराने आने वाले लोगो को परेशानी उठानी पड़ रही है। आज हमारी टीम ने इस कार्यालय के कमरा नम्बर 36 और 29 का निरीक्षण किया तो 9 बजकर 55 मिनट तक कार्यालय में सारी कुर्सिया खली पड़ी थी और कार्यालय की घडी 9 बजकर 55 मिनट बजा रही थी। 9 बजकर 55 मिनट तक पूरे कार्यालय में एक भी सरकारी कर्मचारी मौजूद नही था। 10 बजे एक सविदा कर्मी आया जिससे हमने बात की तो उसने बताया की वह रोजाना 9 बजकर 15 मिनट प आता हे लेकिन आज किसी मिलने वाले के बीमार होने के कारण लेट हो गया। लेकिन उसके अलावा 10 बजकर 30 मिनट तक इस कार्यालय में कोई भी बाबू नही आया और जो पेंशर इस विभाग में काम कराने आये थे वह सर्दी में इधर उधर भटके नजर आये।पेंशन विभाग के कमरा नम्बर 36 और 29 में दो संविदा कर्मी चपरासी, परमानेंट स्टाफ में अकाउंटेंट पवन नागर,श्याम माहेश्वरी,संविदा कर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर लवकूश, दया मेडम,सचिन सहित कुल आठ लोगो का स्टाफ है। 

10 बजकर 45 मिनट पर दया मेडम पहुंची लेकिन 11 बजे तक दोनों एकाउंटेंट और अन्य कर्मचारी नही पहुंचे।अपने पिता के रिटायर्ड के कागजात तैयार कराने आये रामस्वरूप ने कहा की ऐसे कर्मचारी के  खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए वह जिला कलेक्टर और मुख्य मंत्री को पत्र लिखेंगे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like