GMCH STORIES

संगठित अपराधों एवं अपराधियों पर पुलिस प्रशासन की पहल

( Read 7669 Times)

28 Dec 19
Share |
Print This Page
संगठित अपराधों एवं अपराधियों पर पुलिस प्रशासन की पहल

कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) |  शहर में संगठित अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं बढती हुई आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कोटा पुलिस प्रशासन गभी हुआ और इनकी सूचना पुलिस को देने के  लिए वाट्सएप नम्बर जारी किया है। 

पुलिस अधीक्षक शहर दीपक भार्गव ने बताया कि शहर में संगठित अपराधों यथा मादक पदार्थ माफिया, अवैध शराब तस्करी माफिया, अवैध हथियार माफिया, अवैध खनन एवं बजरी माफिया, पर्यटन माफिया, मानव तस्करी माफिया, मिलावट, नकली पदार्थ माफिया, वाहन चोरी माफिया, जाली मुद्रा माफिया, भर्ती, कोचिंग, नकल माफिया, चिकित्सा क्षेत्र में संगठित माफिया, साईबर अपराध माफिया, फर्जी बीमा माफिया, अवैध जुआ-सट्टा माफिया, भू-माफिया, गौ-तस्करी तथा पशुधन चोरी माफिया से सम्बंधित आमजन द्वारा सूचना दिये जाने के लिए एक वाट्सएप नम्बर 9530443366 जारी किया गया है। जिसके एडमिन महावीरसिंह यादव पुलिस निरीक्षक, प्रभारी, जिला विशेष शाखा, कार्यालय पुलिस अधीक्षक शहर हैं। 
जिला स्तर पर जारी किये गये वाट्सएप नम्बर 9530443366 पर आम नागरिकों द्वारा संगठित अपराधों एवं संगठित अपराधों में संलिप्त अपराधियों के बारे में तथा इन अपराधों में संलिप्त अपराधियों से मिलीभगत रखने वाले पुलिसकर्मियों के बारें मंे बिना डर व खौफ के सूचना दे सकते है। उन्होंने बताया कि सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जायेगा।  


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like