GMCH STORIES

विश्व नेत्र दिवस पर डॉक्टर सुरेश कुमार पांडेय ने  जजो और वकीलो की आँखों को जांचा

( Read 5589 Times)

11 Oct 19
Share |
Print This Page
विश्व नेत्र दिवस पर डॉक्टर सुरेश कुमार पांडेय ने  जजो और वकीलो की आँखों को जांचा

कोटा  । सुवि नेत्र चिकित्सालय एवम लेसिक लेज़र सेंटर के  डॉक्टर सुरेश कुमार पांडेय ने नेत्र दिवस पर कोटा अभिभाषक परिषद के वकीलो की आँखों को जांचा इस अवसर पर  डॉक्टर सुरेश कुमार पांडे ने कोटा अभिभाषक परिषद पुस्तकालय भवन में विश्व नेत्र दिवस पर बोलते हुए कहा के जिन वकील साथियों का  माइंस नबंर है वोह मेहरबानी करके अपनी जांच अवश्य कराये ।क्योंकि नेत्र रोग विशेषज्ञ अध्ययन के अनुसार ऐसे लोगों को आँख के पर्दे की बीमारी का खतरा हो सकता है।  रेटिना यानी परदे की जांच दवा डालकर करवाए डॉक्टर सुरेश पांडेय ने कहा के हमारी टीम के साथ रेटिना विशेषज्ञ डॉक्टर निपूण बागरेचा जुड़े है जो ऐसे मरीज़ों का योग्यता के साथ इलाज करने में सक्षम है ।सुवि नेत्र चिकत्सालय के डॉक्टर सुरेश पांडेय ने घोषणा की के वकील  साथियों के  लिए यह जांच सुविधा अस्पताल में भी सुलभ रहेगी ।डॉक्टर सुरेश पांडेय ने बताया के वकील साथी गरीब निर्धन पीड़ित शोषित लोगों के लिए किताबों में क़ानून ढूंढते है पत्रावलियों  का बारम्बार अध्ययन करते है ।ऐसे में अलग अलग लेखनी छोटे छोटे अक्षरों से निश्चित तोर पर वकीलों की न्यायिक अधिकारीयों की आखें प्रभावित होती है । ऐसे में सुवि नेत्र चिकत्सालय एवम लेसिक लेज़र सेंटर जनहितकारी न्याय हित में संघर्षशील वकील साथियों और न्यायिक अधिकारीयों के साथ है ।डॉक्टर सुरेश पांडेय ने कहा वोह खुद और उनके चिकित्सालय  में रेटिना विशेषज्ञ डॉक्टर निपूण बागरेचा ऐसे वकील साथियों न्यायिक अधिकारीयों की नेत्र जांच अस्पताल में भी प्राथमकिता के आधार पर मुफ्त करने को तत्पर रहेंगे। डॉक्टर सुरेश कुमार पाण्डे की नेत्र रोग विशेषज्ञ टीम विश्व नेत्र दिवस पर वकील साथियों एवं न्यायिक अधिकारीयों की आँखों के परीक्षण के लिए नेत्र जागरूकता रखरखाव शिविर में अपने साथियों के साथ कोटा अभिभाषक परिषद पुस्तकालय भवन में मौजूद थे ।डॉक्टर सुरेश पांडेय के नेतृत्व में विशेषज्ञ टीम ने महंगे जांच उपकरणों से सैकड़ों वकीलों की आँखे जांच कर उन्हें निशुल्क परामर्श दिया।इस मौके पर जिला जज योगेंद्र पुरोहित अभिभाषक परिषद अध्यक्ष दीपक मित्तल , महासचिव योगेंद्र मिश्रा किट्टू ,उपाध्यक्ष हरीश शर्मा ,अख्तर खान अकेला ,आबिद अब्बासी ,रघु गौतम ,प्रमोद शर्मा ,रामगोपाल चतुर्वेदी , मुकेश सेन , शाकिर खान , कौशल शर्मा , नरेंद्र नारायण शर्मा , सईद अहमद ,सहित सेकड़ो वकील साथी उपस्थित थे ।कार्यक्रम के पूर्व डॉक्टर सुरेश और उनकी टीम ने नेत्र रोग और उनसे बचने की पूर्व सलाह पर भी अपने विचार प्रकट किये सभी जानते है ।डॉक्टर सुरेश पांडेय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात सफल नेत्र चिकित्सक है ।विश्व में अंतररष्ट्रीय स्तर पर होने वाली नेत्र विशेषज्ञ परामर्श सेमिनारों में डॉक्टर सुरेश पांडेय की विशेषग्यता पर तालियां बजती है ।और विश्व के अन्य चिकित्सक भी इनसे ज्ञान प्राप्त करते है ।इनके कोटा तलवंडी स्थित सुवि नेत्र चिक्तिसा एवम लेसिक लेज़र सेंटर पर आँखों की हर बीमारी का लगभग इलाज है ।आँखों में अधिकतम ऑपरेशन डॉक्टर सुरेश पांडेय इनकी टीम हँसते खेलते ,मनोरंजन वार्ता के दौरान चुटकियों में कर देते है ।इनकी टीम मरीज़  में आत्मविश्वास जाग्रत करती है । डॉक्टर सुदेश  पांडेय की टीम मरीज़ों को आँखों की  बिमारियों और उनके इलाज के पुराने इतिहास पुरानी पद्धति से लेकर वर्तमान नयी मिनटों की तकनीक से भी अवगत कराते है 

। मरीज़ के परिवारजनों के लिए नेत्र शल्य  चिकित्सा का लाइव टेलीकास्ट होता है ।इनके अपने सुवि नेत्र चिकत्सालय के पेज पर भी सोशल मीडिया अपडेट्स रहते है । आम जनता से जुड़कर कैसे देश में नेत्र रोग परामर्श को बढ़ावा दिया जाए कैसे लोगों को नेत्र रोग के बारे में जागरूक और सावचेत किया जाए ,कम खर्च में कैसे मरीज़ विशेषज्ञ इलाज हांसिल करे ।बस इस मामले की साक्षरता ज्ञान बढ़ाना ही डॉक्टर सुरेश पांडेय और उनकी टीम का लक्ष्य है ,,,डॉक्टर सुरेश पाण्डेय बच्चों में आखों  होने वाले नेत्र रोग से बेहद चिंतित है,, वोह छोटी उम्र में ही बच्चों के नेत्र रोग को जल्द ठीक करवाने ,उनका इलाज करवाने के प्रति देश भर में जागरूकता अभियान चलाये हुए है ,इसके लिए वह जागरूकता शिविर भी लगाते है ,सेमिनारों में भी जाते है । सुवि नेत्र चिकत्सालय कोटा में डॉक्टर सुरेश पांडेय से पाकिस्तान के इस्लामाबाद ,करांची ,,अफगानिस्तान ,जापान ,अमेरिका से भी विदेशी लोग आँख का इलाज कराने आते है ।और कोटा में उनके सफल ऑपरेशन हुए है ,,उनको  अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विदेशों में रूपये कमाने के कई ऑफर है लेकिन डॉक्टर सुरेश  पांडेय कहते है वोह हाड़ोती के है हाड़ोती में रहकर ही कम मुनाफे में ही सही हाड़ोती के लोगों की सेवा करना चाहते है ।इसलिए वोह हाड़ोती को नहीं छोड़ेंगे ।इसीलिए विदेशी मरीज़ों से भी वोह साफ़ कहते है इलाज कराना है तो हाड़ोती कोटा में ही इलाज के लिए कोटा में ही आना होगा ।डॉक्टर सुरेश पांडेय और उनकी विशेषज्ञ टीम दृष्टि दोष समाधान मायोपिया निकट दृष्टि दोषः हाइपरमेट्रोपिया दूर दृष्टि दोष ,एस्टिग्मेटिज़्म दृष्टि वैषम्य ,,एम्लॉयोपिया ,, लेज़ी आँख यानी आँख का सुस्त होना ,एन्टीरफ्लेक्टिव कोटिंग वाले चश्मे ,, कन्वर्जेंस इंसफिशिएंसी  सहित सभबी तरह की आँखों की बीमारी के इलाज और जागरूकता के लिए अभियान चलाये हुए है ,,  कहने को डॉक्टर सुरेश पांडेय उनकी टीम उनका नेत्र रोग चिकित्सालय तलवंडी कोटा क्षेत्र में करोड़ों करोड़ रूपये के आधुनिक नेत्र शल्य चिकित्सा के उपकरणों से सुसज्जित है ,लेकिन यह हाड़ोती के मरीज़ों का  उनकी आर्थिक स्थिति की दयनीयता के हिसाब से ही इलाज करते है ।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like