GMCH STORIES

लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाको में राहत सामग्री का वितरण,बेटी की पढ़ाई का लिया जिम्मा 

( Read 3843 Times)

25 Sep 19
Share |
Print This Page
लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो द्वारा बाढ़ग्रस्त इलाको में राहत सामग्री का वितरण,बेटी की पढ़ाई का लिया जिम्मा 

कोटा |   बापू नगर बस्ती में दिन दिहाड़ी मजदूरी करते हुए माता-पिता ने बच्चो के लिए बड़े सपने देखे और उन सपनो को पूरा करने के लिए अपना जीवन पूरी तरह से समर्पित कर दिया। फिर भी एक बच्चा मजदूर बना और बाकी दोनो उनके सपनो को पूरा करने के लिए प्रयत्नषील है लेकिन इस बाढ़ ने लगभग सब कुछ छीन लिया। बच्चो की पाठ्य सामग्री, राशन सामग्री, जरूरी दस्तावेज व खाने-पाने की मूलभूत सामग्री सब कुछ बहाकर ले गई।

    इनके इन हालातो को देखते हुए लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो के पूर्व अध्यक्ष रजनी गुप्ता व अध्यक्ष भुवनेश गुप्ता ने बालिता रोड़ स्थित बापू नगर कच्ची बस्ती घर पहुंचकर राशन की पूरी सामग्री प्रदान की। साथ ही दो हजार रूपऐ नकद देकर बेटी के कॉलेज की फीस व मूलभूत किताबो का खर्चा दिया। गुप्ता ने बताया कि बेटे को किसी अच्छे अस्पताल में नौकरी हेतु बात कर जल्द रोजगार में लगा दिया जाएगा व बिटियां की पढ़ाई का पूरा खर्चा लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो उठाएगा।

     इसी समय सभी सदस्यो ने मिलकर उनको कपड़े दिए व घर गृहस्थी के उजड़े सामान को पुनः स्थापित करने के लिए राशि प्रदान की। साथ ही भरोसा दिया कि आगे जो भी मदद की जरूरत रहेगी उसे पूर्ण किया जाएगा। मजदूर माता-पिता के चेहरे पर खुशी थी।             

              लॉयन्स क्लब कोटा टेक्नो के अध्यक्ष भुवनेश गुप्ता व सचिव निधि गुप्ता बताया कि बालिता रोड़ स्थित बापू नगर कच्ची बस्ती में पहुंचे। आज दो सौ किलो चावल के पैकेट, सौ पुनर्वास किट, पांच सौ पैकेट भोजन व दो हजार कपड़े वितरित किए।  यहाँ गुडडी बाई नामक महिला का घर भी पूरी तरह से उजड़ चुका था। टीम सदस्यो ने गुडडी बाई को नकद राशि सौंपी व घर गृहस्थी के सामान प्रदान किए। पीढ़ीतो को चावल, कपड़े,

 पुनर्वास किट वितरित किए। दीपक गुप्ता, भूमिका गुप्ता व पोरवाल युवक संघ के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र कुमार गुप्ता ने दो हजार कपड़े वितरित किए। नितिन मेहता व मनोज जैन ने मिलकर पांच सौ पैकेट भोजन परिवार के अलग-अलग सदस्यो को  जाकर दिए। क्लब के सदस्य मौजूद रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like