GMCH STORIES

मतदान कर्मियों के मतदान के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित

( Read 6799 Times)

13 Apr 19
Share |
Print This Page
मतदान कर्मियों के मतदान के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित

बूंदी । लोकसभा आम चुनाव, 2019 के दौरान चुनाव कार्य में लगे मतदान कार्मिकों को डाकमत पत्रों के माध्यम से मतदान करने के लिए सुविधा केन्द्र स्थापित किए हैं। मतदान कार्मियों की सुविधा के दृष्टिगत प्रशिक्षण स्थलों पर ही सुविधा केन्द्र स्थापित किए हैं, जिन पर मतदानकर्मी प्रशिक्षण के साथ ही पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकेंगे।  

प्रभारी अधिकारी ईडीसी ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय, पुलिस ऑडिटोरियम एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में सुविधा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर 15 से 20 अप्रेल तक चुनाव कार्य में लगे मतदान कार्मिक डाक मतपत्रों के जरिए मतदान कर सकेंगे।  

यह रहेगा कार्यक्रम 

चुनाव ड्यूटी में नियुक्त कार्मिक 20 अप्रेल तक डाकमत पत्रों के माध्यम से मतदान कर सकेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार 15 अप्रेल को राजकीय महाविद्यालय बूंदी में पीआरओ व पीओ प्रथम क्रमांक 1 से 125, पुलिस ऑडिटोरियम में पीआरओ व पीओ प्रथम क्रमांक 126 से 250, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में पीआरओ व पीओ प्रथम क्रमांक 251 से 400 तक, 16 अप्रेल को राजकीय महाविद्यालय बूंदी में पीआरओ व पीओ प्रथम क्रमांक 401 से 525, पुलिस ऑडिटोरियम में पीआरओ व पीओ प्रथम क्रमांक 526 से 650, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में पीआरओ व पीओ प्रथम क्रमांक 651 से 800 तक, 17 अप्रेल को राजकीय महाविद्यालय बूंदी में पीआरओ व पीओ प्रथम क्रमांक 801 से 925, पुलिस ऑडिटोरियम में पीआरओ व पीओ प्रथम क्रमांक 926 से 1050, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में पीआरओ व पीओ प्रथम क्रमांक 1051 से 1170 तक, 18 अप्रेल को राजकीय महाविद्यालय में पीओ द्वितीय व तृतीय क्रमांक 1 से 125, पुलिस ऑडिटोरियम में पीओ द्वितीय व तृतीय क्रमांक 126 से 250, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में पीओ द्वितीय व तृतीय क्रमांक 251 से 400 तक, 19 अप्रेल को राजकीय महाविद्यालय में पीओ द्वितीय व तृतीय क्रमांक 401 से 525, पुलिस ऑडिटोरियम में पीओ द्वितीय व तृतीय क्रमांक 526 से 650, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में पीओ द्वितीय व तृतीय क्रमांक 651 से 800 तक तथा 20 अप्रेल को राजकीय महाविद्यालय में पीओ द्वितीय व तृतीय क्रमांक 801 से 925, पुलिस ऑडिटोरियम में पीओ द्वितीय व तृतीय क्रमांक 926 से 1050 एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी में पीओ द्वितीय व तृतीय क्रमांक 1051 से 1287 तक के कार्मिक डाकमत पत्र के जरिए मतदान कर सकेंगे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like