GMCH STORIES

नेशनल कन्वेन्शन में कोटा के इंजीनियर कैलाश भार्गव ”ऐमीनेन्ट इंजिनियर अवार्ड ”से सम्मानित

( Read 6271 Times)

19 Aug 18
Share |
Print This Page
नेशनल कन्वेन्शन में कोटा के इंजीनियर कैलाश भार्गव ”ऐमीनेन्ट इंजिनियर अवार्ड ”से सम्मानित कोटा (डॉ.प्रभात कुमार सिंघल) | दी इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इण्डिया) कोलकाता के द्वारा आयोजित 32 वें नेशनल कन्वेन्शन में 18 अगस्त को कोटा के इंजीनियर कैलाश भार्गव को ऐमीनेन्ट इंजिनियर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इनके साथ तीन अन्य वरिष्ठ इंजीनियर्स हरीश्वर काम्बले, दिल्ली, ओमन पी0 वर्र्गीस, केरल, तथा सोहन देवपुरा, राजस्थान को भी ऐमीनेन्ट इंजीनियर अ्रवार्ड से नवाजा गया है।
कैलाश भार्गव सी0ए0डी0 चम्बल कोटा में अधीक्षण अभियंता, कनेडियन प्रोजेक्ट, राजार्ड के प्रोजेक्ट मैनेजर मुख्य अभियंता तथा वाटरशेड डवलपमेंट के अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्यरत रहे। श्री भार्गव का चम्बल कमाण्ड क्षेत्र में कृषि उत्थान में अतुलनीय योगदान रहा है, इनके द्वारा सम्पादित भूमि विकास कार्यो, जल भराव एवं लवणीयता की समस्या से भूमि का निदान एवं सब सरफेस ड््रेनेज के कार्यो से हाड़ोती के कृषि क्षेत्र के विकस एवं उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इंजीनियर कैलाश भार्गव अमेरिका की यूटा स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़े हैं तथा कनाडा को भेजे गये भारतीय मिशन के मैम्बर रहे हैं। श्री भार्गव ने वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में दो कोर्स डिप्लोमा इन वाटरशैड मैनेजमेंट एवं पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन वाटर रिसोर्स मैनेजमेंट 2007 से आरंभ करवाये हैं। श्री भार्गव भारत सरकार में नेशनल मोनिटर के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। श्री भार्गव इथोपिया सरकार की मिनिस्ट््री ऑफ वाटर रिसोर्स में सोसायटी ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियर्स ने भी वर्ष 1996 का कमण्डेशन अवार्ड प्रदान किया गया था। आप दी इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स इण्डिया के कोटा सेंटर के वर्ष 2012-2014 में चेयरमेन भी रहे हैं।
वर्तमान में राजस्थान स्टेट सेंटर की एग्जीक्युटिव कमेटी के मेम्बर हैं । इंजीनियर भार्गव ने 33 देशों का भ्रमण किया तथा प्रोफेशनल इम्प्रूवमेंट के लिये अनुभव प्राप्त किया है।
Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like