GMCH STORIES

सफल आयोजन हेतु व्यवस्थाएं पूर्ण

( Read 2468 Times)

14 Feb 18
Share |
Print This Page
बारां,राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा 11 फरवरी 2018 रविवार को 2 पारियों में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2017 का आयोजन होगा। जिले में इस परीक्षा सफल संचालन हेतु समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2017 में जिले में प्रथम पारी के तहत द्वितीय लेवल की परीक्षा में 9889 परीक्षार्थी शामिल होंगे एवं द्वितीय पारी के तहत प्रथम लेवल की परीक्षा में 2798 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस परीक्षा के आयोजन को सजगता, पारदर्शिता व टीमवर्क से पूर्ण किया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, सतर्कता दल एवं पर्यवेक्षक निर्धारित नियमों की पालना करते हुए समन्वय से परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी हेतु उचित बैठक व्यवस्था, पेयजल प्रबंध, रोशनी की उचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान वैधता व पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षार्थी अपने साथ मोबाईल, पेजर, ब्लूटूथ, मंगलसूत्र, कान के टॉप्स, अंगूठी, लॉकेट, पर्स, हेण्डबैग, डायरी आदि नहीं ले जा सकेंगे। परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा कक्ष में फोटोयुक्त पहचान पत्र, पेन, स्वप्रमाणित प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी, प्रवेश पत्र साथ ले जा सकेंगे। जिले में परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सकेगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा किसी भी परीक्षार्थी को निर्धारित समय के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के अनुसार जिले में प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2 पुरूष व 2 महिला कांस्टेबल को तैनात किया जाएगा एवं पर्यवेक्षक के साथ भी एक-एक पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। सतर्कता दल के साथ उप पुलिस अधीक्षक व पुलिस निरीक्षक रैंक के अधिकारी साथ रहेंगे। इस प्रकार परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। दो पारी में होगी परीक्षा परीक्षा के जिला पर्यवेक्षक डॉ. कृष्णमुरारी मीणा के अनुसार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट-2017 का आयोजन 11 फरवरी 2018 रविवार को होगा। जिसके तहत प्रथम पारी की परीक्षा में द्वितीय लेवल प्रातः 10 से दोपहर 12.30 बजे एवं द्वितीय पारी की परीक्षा में प्रथम लेवल दोपहर 2.30 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा। उक्त परीक्षा की प्रथम पारी के तहत जिला मुख्यालय बारां एवं उपखंड मुख्यालय अन्ता के 30 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी। इसी क्रम में द्वितीय पारी में जिला मुख्यालय बारां के 6 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा आयोजित होगी।
सतर्कता दल गठित
परीक्षा के सफल संचालन व कदाचार मुक्त आयोजन के लिए 8 सतर्कता दलों का गठन किया गया है। जिनमें प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सहित 2 अन्य सदस्य सम्मिलित किए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों पर वरिष्ठ अधिकारी को पर्यवेक्षक के रूप में भी नियुक्त किया गया है।
नियंत्रण कक्ष स्थापित
परीक्षा के सफल आयोजन के लिए मिनी सचिवालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना किया गया है, इसके दूरभाष नंबर 07453-237003 हैं। नियंत्रण कक्ष 9 फरवरी 2018 से प्रातः 6 बजे से 11 फरवरी 2018 को परीक्षा समाप्त होने के पश्चात समस्त सामग्री कंट्रोल रूम में एकत्रित होने तथा गोपनीय सामग्री बोर्ड कार्यालय को प्रस्थान होने तक कार्यरत रहेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like