GMCH STORIES

कोटा के मशहूर यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता

( Read 5290 Times)

31 Aug 23
Share |
Print This Page
कोटा के मशहूर यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता

कोटा के मशहूर यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट ईमानदार,दयालु मददगार,गरीबी की सेवा करने वाले डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता की जन्मदिन पर उनके मित्र,परिजन,डॉक्टर,सामाजिक कार्यकर्ता,समाज के नेता,उनसे चाहने वाले,मेडिकल लाइन से जुड़े अफसर,कर्मचारी उनके जन्मदिन पर उनकी लम्बी आयु,उनकी तरक्की,उनके नाम को रोशन की तरह जगमगाने की दुआएं करके उन्हें बधाई दे रहे हैं।कोटा के मशहूर यूरोलॉजी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता किसी पहचान के मोहताज नही है वह कोटा के मशहूर डॉक्टर में गिने जाते हैं। डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता निशुल्क कैंपों के माध्यम से भी जन सेवा का कार्य कर रहे हैं।

 डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता राजस्थान के कोटा में एक प्रसिद्ध यूरोलॉजिस्ट हैं। उन्होंने कोटा के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एम एम बी बी एस  की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ से यूरोलॉजी में एमसीएच  पूरा किया। डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता को मूत्रविज्ञान के क्षेत्र में 11 वर्षों से अधिक का पर्याप्त अनुभव है। वह पेनाइल इम्प्लांट्स, साल्वेज थेरेपी, ब्लैडर रिमूवल सर्जरी, जेनिटोरिनरी रिकंस्ट्रक्शन, किडनी स्पेयरिंग सर्जरी, किडनी रिकंस्ट्रक्शन और मिनिमली इनवेसिव सर्जरी जैसे प्रमुख और छोटे यूरोलॉजिकल मुद्दों के सभी पहलुओं वाले लोगों का इलाज करने में माहिर हैं। उनका प्राथमिक लक्ष्य प्रभावी, कुशल, तीव्र और टिकाऊ परिणाम प्रदान करना विस्तार से समझाने और स्थायी परिणाम प्रदान करने के लिए उनके साथ समय बिताते हैं ।

विशेषता:लिथोट्रिप्सी, मूत्र पथरी,

स्तंभन दोष, यूरो-ऑन्कोलॉजी, एंडोरोलॉजी, यूरेटेरोस्कोपी और पुरुष बांझपन के उपचार करने में स्पेशलिस्ट है।  डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता का मोबाईल नंबर 9983112890 है। डॉक्टर  मुकेश कुमार गुप्ता 5 बी 11 महावीर नगर विस्तार योजना सुभाष सर्किल में स्थित उत्कर्ष हॉस्पिटल में और शहर के नयापुरा थाना क्षेत्र में स्थित महाराव भीम सिंह चिकित्सालय के सामने  सोनोग्राफी संकुल में भी वह 11 बजे से 1.30 अपनी सेवाएं देते हैं।बधाई देने वालो में अधिस्वीकृत पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष, पूर्व संयुक्त निदेशक सूचना एव जनसंपर्क विभाग, वरिष्ठ पत्रकार लेखक डॉक्टर प्रभात कुमार सिंघल, स्वतंत्र पत्रकार के डी अब्बासी, भारत की महिमा के प्रधान संपादक डी एन गांधी, संपादक बृजराज सिंह सोलंकी, सहायक संपादक कादर खान, वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला,वरिष्ठ पत्रकार सुधींद्र गॉड सहित  ने बधाई दी है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like