GMCH STORIES

आठ योजनाओं का लाभ पाकर अभिभूत हुए ईशरा राम ने कहा

( Read 8834 Times)

09 May 23
Share |
Print This Page
आठ योजनाओं का लाभ पाकर अभिभूत हुए ईशरा राम ने कहा

इस राहत का कोई मुकाबला नहीं। वास्तव में सरकार की ओर से आमजन को दी जा रही यह राहत न केवल महंगाई से बल्कि दैनिक जिन्दगी की कई मुश्किलों से राहत पहुंचाकर पारिवारिक सुख-शान्ति को सम्बल देकर आनन्द का अहसास करा रही है। जोधपुर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों संचालित ये शिविर जन-जन को राहत प्रदान कर खुशियां प्रदान कर रहे हैं। इन शिविरों में राहत पाकर जरूरतमन्द ग्रामीण अपने आपको खुशनसीब मान रहे हैं।

ग्रामीण अंचलों में होने वाले ये शिविर ग्रामीणों ने इन दिनों चरम लोकप्रियता पर हैं। ग्रामीणों के लिए ये शिविर अपने इलाकों में राहत के उत्सव के रूप में पहचान कायम करते जा रहे हैं। रोजाना बड़ी संख्या में लाभान्वित हो रहे ग्रामीणों में हरिओम नगर के रहने वाले 68 वर्षीय ईशरा राम भी हैं जिन्हें चामू पंचायत समिति अन्तर्गत बन्नो का बास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित महंगाई राहत शिविर में एक साथ 8 योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

इनमें मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना-घरेलू, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना एवं इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना शामिल है।

इतने सारे लाभों को एक साथ पाकर श्री ईशरा राम अभिभूत हो उठे और सरकार के शिविर की तारीफ करते हुए दिल से कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि ईश्वर की तरह राहत का वरदान लुटा कर लोगों की जिन्दगी को खुशहाल बना रही है सरकार।

ईशरा राम ने प्राप्त लाभों के लिए शिविर प्रभारी श्रीमती मधुलिका सींवर, विकास अधिकारी श्री शेषमल सुथार, उप तहसीलदार श्री देवाराम चौधरी और मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री राजेन्द्र सिंह कुम्पावत आदि तमाम अधिकारियों का आभार जताया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like