रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु ०५ जोडी स्पेशल रेलसेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ः-
गाडी संख्या ०४८६४-५४-६६/०४८६३-५३-६५, जोधपुर-वाराणसी-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक ०१.१०.२१ से ३०.११.२१ तक एवं वाराणसी से दिनांक ०२.१०.२१ से ०१.१२.२१ तक ०१ द्वितीय शयनयान व ०१ द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या ०९६०१/०९६०२, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक ०२.१०.२१ से २७.११.२१ तक एवं न्यूजलपाईगुडी से दिनांक ०४.१०.२१ से २९.११.२१ तक ०२ द्वितीय शयनयान व ०१ द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
गाडी संख्या ०९६६०/०९६५९, उदयपुर सिटी-शालीमार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा में उदयपुर सिटी से दिनांक ०२.१०.२१ से २७.११.२१ तक एवं शालीमार से दिनांक ०३.१०.२१ से २८.११.२१ तक ०१ द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।