GMCH STORIES

डॉ.कृति भारती को राज्य स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति पुरुस्कार से नवाजा

( Read 10547 Times)

15 Mar 21
Share |
Print This Page
डॉ.कृति भारती को राज्य स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति पुरुस्कार से नवाजा

जोधपुर। राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में  रविवार को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सारथी ट्रस्ट  की मैनेजिंग ट्रस्टी व पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की अनूठी साहसिक मुहिम के लिए राज्य स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान 2021 से नवाजा गया। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डॉ. कृति भारती को बधाई प्रेषित की।
राज्य सरकार ने महिला दिवस पर राज्य स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति प्रोत्साहन एवं सम्मान की घोषणा की थी। महिला दिवस पर राजकीय शोक होने के कारण मुख्यमंत्री गहलोत के मुख्य आतिथ्य मेे प्रस्तावित कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। वहीं अब रविवार को जयपुुर के जवाहर कला केंद्र में राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश एवं विभाग की आयुक्त श्री मति रश्मि गुप्ता ने अन्तर्राष्ट्रीय टेफ्ड मैग्जीन की वल्र्ड टाॅप टेन रैंकिंग व बीबीसी की 100 प्रेरणादायी महिलाओं व अन्तर्राष्ट्रीय चेंज मेकर में शुमार सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ.कृति भारती को बाल विवाह निरस्त व रोकथाम की अनूठी मुहिम तथा बाल कल्याण व महिला उत्थान कार्यों के लिए राज्य स्तरीय इंदिरा महिला शक्ति पुरुस्कार से नवाजा। मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने डॉ. कृति को मुख्यमंत्री गहलोत की बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री  सहित सभी अतिथियों ने डॉ. कृति भारती के बाल विवाह निरस्त करवाने की साहसिक मिशन की मुक्त कंठ प्रशंसा की।
 उल्लेखनीय है कि डाॅ.कृति भारती ने देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाकर अनूठी पहल की थी। हाल ही में अमेरिका की चॉकलेट कंपनी हर्शी ने डॉ. कृति की फोटो व साहसिक मुहिम की चॉकलेट कवर पर चित्रित किया।डाॅ.कृति ने अब तक 41 जोड़ों के बाल विवाह निरस्त करवाए और हजारों बाल विवाह रूकवाए हैं। जिसे लिम्का बुक आॅफ रिकाॅड्र्स, वल्र्ड रिकाॅर्ड्स इंडिया, इंडिया बुक आॅफ रिकाॅड्र्स व अन्य कई रिकाॅड्र्स में शामिल किया गया। डाॅ.कृति की मुहिम को सीबीएसई पाठ्यक्रम में भी शामिल किया गया। डाॅ.कृति भारती को अन्तर्राष्ट्रीय टेफ्ड मैग्जीन की टाॅप रैंकिंग, अन्तर्राष्ट्रीय संगठन गल्र्स नाॅट ब्राइट की ओर चेंज मेकर सम्मान, लंदन में अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, बीबीसी की 100 प्रेरणादायक महिलाओं की सूची में शामिल होने के अलावा ग्लोबल अवाॅर्ड, मारवाड़ रत्न, मेवाड़ रत्न सहित कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाजा जा चुका है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like