GMCH STORIES

वित्तीय वर्ष २०१९-२० में मई माह तक टिकट चैकिंग आय में विगत वर्ष से ११.२ः वृद्धि

( Read 8231 Times)

15 Jun 19
Share |
Print This Page
वित्तीय वर्ष २०१९-२० में मई माह तक टिकट चैकिंग आय में विगत वर्ष से ११.२ः वृद्धि

उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष २०१९-२० में मई माह तक टिकट चैकिंग के नये आयाम प्राप्त कर १.९३ लाख से अधिक केस पकडकर ८.५ करोड रूपये की आय प्राप्त की, यह आय गत वर्ष की इसी अवधि की अपेक्षा ११.२ प्रतिशत अधिक है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्फ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष २०१९-२० में मई माह तक ८७२५९ बिना टिकट यात्रियों, ९९४६६ उच्च श्रेणी में यात्रा करते यात्री एवं ६५७६ बिना बुक किये गये सामानों प्रकरणों सहित कुल १९३३०१ केस बनाये गये जोकि गत वर्ष की इसी अवधि में १७३४६५ केसों की तुलना में ११.४ प्रतिशत अधिक है।  इन प्रकरणों द्वारा टिकट चैकिंग की कुल आय ८.५ करोड अर्जित की है, जोकि गत वर्ष इस अवधि की अर्जित आय ७.६५ करोड रू० की तुलना में ११.२ प्रतिशत अधिक है।

श्री शर्मा ने बताया कि टिकट चैकिग में सीमित संसाधनों के साथ अधिक प्रयास कर यह उपलब्धि प्राप्त की गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर टिकट चैकिंग अभियान चलाये जाते जिससे लोगों में बिना टिकट यात्रा सहित अन्य अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सकें। सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपना उचित टिकट लेकर ही निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों को सुगमता से टिकट प्राप्त हो सके इसके लिए UTS on Mobile app, स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन (।ज्टड), ई-टिकट सुविधा एवं नियमित बुकिंग काउण्टर उपलब्ध है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News , Rajasthan
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like