GMCH STORIES

रेलवे अस्पताल में सर्जरी द्वारा रोगी की 9X6 इंच आकार की गाँठ निकाली

( Read 10829 Times)

17 Nov 21
Share |
Print This Page

रेलवे अस्पताल में सर्जरी द्वारा रोगी की 9X6 इंच आकार की गाँठ निकाली

रेलवे अस्पताल मे अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा एक बुजुर्ग पुरुष रोगी जिसके पीठ के निचले भाग पर लाईपोमा जिसे सामान्य रूप से गाँठ कहा जाता है, की सफल सर्जरी रेलवे अस्पताल के डॉ मुकेश बागडी व उनकी टीम द्वारा की गयी | बुजुर्ग पुरुष रोगी इस 9 इंच लम्बी और 6 इंच चौड़े आकार की गाँठ से अत्यधिक परेशान था| इस बुजुर्ग रोगी को सामान्य एनेस्थेसिया दिया जाना उपयुक्त नहीं था, ऐसे में डॉ प्रिया द्वारा बहुत ही बेहतर तरीके से थोरैसिक सेग्मेंटल स्पाइनल एनेस्थेसिया दिया गया | जिसके पश्चात् द्वारा यह जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक की गयी | डॉ. मुकेश बागडी व उनकी टीम ने इस उत्कृष्ट सर्जरी के पश्चात् निरंतर समर्थन और सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए मुख्य चिकत्सा अधीक्षक रेलवे अस्पताल श्री पी सी मीणा को विशेष धन्यवाद दिया | 
उल्लेखनीय है एक लाईपोमा वसायुक्त ऊत्तक की एक गांठ होती है जो त्वचा के ठीक नीचे बढ़ती है। जब इसे छुआ जाता है तो यह लाईपोमा आसानी से हिल जाती हैं| यह कठोर नहीं होती है  बल्कि रबर जैसी होती हैं। यदि दैनिक दिनचर्या में यह परेशान करने लगे तो सर्जरी ही इसका उपाय होता है | 
  रेलसेवाओं को स्पेशल से सामान्य रेलसेवा के रूप में चलाने की प्रक्रिया प्रारम्भ
रेलवे प्रशासन द्वारा रेल सेवाओं को कोरोना प्रभावित होने से पूर्व के स्तरों पर लाने के लिए रेलसेवाओं को चरणबद्ध रूप से सामान्य संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 32 जोड़ी होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं का किराया सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराये में परिवर्तित कर दिया गया है, जिसमे अजमेर मंडल से सम्बंधित 16 जोड़ी ट्रेन है । साथ ही रेलसेवाओं के नम्बरों को भी सामान्य करने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। चूंकि यह प्रक्रिया समस्त भारतीय रेलवे पर की जानी है, अतः नम्बरों के परिवर्तन का कार्य अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जायेगा। रेल यात्रियों के लिए होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं के किराये में राहत देते हुए सामान्य मेल/एक्सप्रेस किराया लिया जा रहा है। 
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पर संचालित निम्न होलीडे स्पेशल रेलसेवाओं के किराये को कोविड से पूर्व के किराये में परिवर्तित किया गया हैः-
1. गाडी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 
2. गाडी संख्या 09708/09707, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल 
3. गाडी संख्या 09601/09602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक 
4. गाडी संख्या 09611/09612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 
5. गाडी संख्या 09613/09614, अजमेर-अमृतसर-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल 
6. गाडी संख्या 02988/02987, अजमेर-सियालदाह -अजमेर प्रतिदिन स्पेशल 
7. गाडी संख्या 06067/06068, चैन्नई एग्मोर-जोधपुर-चैन्न्ई एग्मोर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
8. गाडी संख्या 02422/02421, जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल 
9. गाडी संख्या 06507/06508, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
10. गाडी संख्या 06209/06210, अजमेर-मैसूर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
11. गाडी संख्या 02396/02395, अजमेर-राजेन्द्रनगर-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
12. गाडी संख्या 02719/02720, जयपुर-हैदराबाद-जयपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
13. गाडी संख्या 06206/06205, अजमेर-बैंगलूरू-अजमेर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
14. गाडी संख्या 06533/06534, जोधपुर-बैंगलूरू-जोधपुर साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल 
15. गाडी सं. 02929/02930, बान्द्रा टर्मिनस-जैसलमेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल
16. गाडी संख्या 02473/02474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल 
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like