GMCH STORIES

पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि मे विस्तार

( Read 8538 Times)

17 Apr 20
Share |
Print This Page
पार्सल स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि मे विस्तार

रेलवे द्वारा कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुये आवष्यक सामग्री के परिवहन हेतु         जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर (वाया अलवर, रेवाडी, हिसार, सिरसा) तथा जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर (वाया फुलेरा, किषनगढ, अजमेर, मारवाड ज.) पार्सल स्पेषल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार-

जयुपर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेषल रेलसेवा
गाडी सं. 00951, जयपुर-बीकानेर-जोधपुर-अजमेर-जयपुर पार्सल स्पेषल रेलसेवा दिनांक    17.04.20, 19.04.20, 21.04.20, 23.04.20 व 25.04.20 तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 27.04.2020, 29.04.2020, 01.05.2020 व 03.05.2020 तक कर दी गई है। 

जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेषल रेलसेवा
गाडी सं. 00952, जयपुर-अजमेर-जोधपुर-बीकानेर-जयपुर पार्सल स्पेषल रेलसेवा दिनांक    16.04.20, 18.04.20, 20.04.20, 22.04.20, व 24.04.20 तक संचालित की जानी थी, जिसकी संचालन अवधि अब विस्तारित कर दिनांक 26.04.2020, 28.04.2020, 30.04.2020 व  02.05.2020 तक कर दी गई है। 

पार्सल स्पेषल रेलसेवाओं में 01 वीपीएच व 01 एसएलआर होगा। उपरोक्त पार्सल रेलसेवा का सभी लाभ उठा सकते है। 
उपरोक्त रेलसेवाओं में पार्सल की लोडिंग-अनलोडिंग सभी ठहराव वाले स्टेषनों पर की जायेगी। पार्सल स्पेषल रेलसेवा में ट्रेडर्स सम्बंधित स्थान के पार्सल बुकिंग कार्यालय व वाणिज्य विभाग के माध्यम से पार्सल बुक करवा सकते है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Jodhpur News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like