 
                        जल जीवन मिशन के कार्यो में प्रगति लाने के दिये निर्देश,
घर-घर नल कनेक्शन वाले गांवों में पेयजल आपूर्ति हो सुचारू, करायेंगें सत्यापन
जैसलमेर। जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जल जीवन मिशन की मासिक प्रगति बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन में जिले में डिविजनवार स्वीकृत कार्यो, चल रहे कार्यो एवं पूर्ण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वर्तमान में मिशन में संचालित हो रहे कार्यो को गति प्रदान कर समय पर बेहतर ढंग से पूर्ण करावें ताकि लोगों को घर-घर जल कनेक्शन का अधिकाधिक लाभ मिले।
जिला कलक्टर श्री सिंह ने घर-घर जल कनेक्शन वाले गांवों में हो रही पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली एवं निर्देश दिये कि इन गांवों में समय पर पानी की सप्लाई हो साथ ही मुख्यकारी अधिकारी को कहा िक वे ऐसे गांवों में विकास अधिकारियों के माध्यम से घर-घर हो रही पेयजल सप्लाई का सत्यापन भी कराये।
उन्होंने अधीक्षण अभियंता जलदाय को निर्देश दिए कि वे विभाग स्तर पर प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यो की एक-एक करके अधिशाषी अभियंता एवं सहायक अभियंताओं के साथ बैठक कर विस्तार से समीक्षा करें एवं बेहतर परिणाम लायें। उन्होंने प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यो की धीमी प्रगति पर भी रोष व्यक्त किया एवं अभियंताओं को निर्देश दिए कि इन कार्यो में गति लायें।
अधीक्षण अभियंता जलदाय के.सी.मीणा ने बैठक में जल जीवन मिशन की प्रगति की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 64 हजार 848 घरों में घर-घर जल कनेक्शन किया जा चुका है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, अधीक्षण अभियंता प्रोजेक्ट राजेश कुमार अग्रवाल, अधिशाषी अभियंता प्रेमाराम, रामनिवास रैगर, प्रोजेक्ट जेराराम, अधीक्षण अभियंता जलदाय निरंजन मीणा के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।