 
                        गड़ीसर चौराह से गांधी दर्शन तक गूँजी एकता की गूंज
जैसलमेर: भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को जैसलमेर में “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर अखिल भारतीय जिला स्तरीय पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलक्टर प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने गड़ीसर चौराह से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता एवं आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन देश की एकता, अखंडता एवं सशक्त भारत के संकल्प का प्रतीक है।
पदयात्रा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल, सहायक निदेशक लोक सेवाएं रोहित वर्मा, पुलिस उपअधीक्षक रूप सिंह ईन्दा, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी कंवराज सिंह चौहान, अरुण पुरोहित एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी, पुलिस व सीमा सुरक्षा बल के जवान, खिलाड़ी, युवा सहित स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी भी नीरज बस स्टैंड से इस पदयात्रा में शामिल हुए और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
यह पदयात्रा गड़ीसर चौराह से प्रारंभ होकर नगर परिषद, नीरज बस स्टैंड, हनुमान चौराहा होते हुए गांधी दर्शन परिसर तक पहुँची, जहाँ देशभक्ति नारों के साथ पदयात्रा का समापन हुआ।
जिला कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि जिलेवासियों की ऐसी सहभागिता यह दर्शाती है कि जैसलमेर की जनता सदैव देश की एकता, अखंडता एवं समरसता के लिए समर्पित रही है।