जैसलमेर । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा चलाए गये पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल शिविर समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहे हैंे एवं उनको शिविर में नई सौगातों का लाभ मिल रहा है एवं अन्त्योदय के संबल का सपना साकार हो रहा है।
ऐसा ही उदाहरण ग्राम पंचायत सांकड़ा में आयोजित हुए अन्त्योदय शिविर ग्राम खुहड़ा निवासी वयोवृद्व श्रीमती बरजूदेवी पत्नी जीवणाराम के लिए एक नई सौगात लेकर आया एवं उसकी पेंशन का अधिकारियों ने उनके घर पर जाकर भौतिक सत्यापन कर पेंशन को पुनः चालू करवाई।
शिविर प्रभारी विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकड़ा हनुमानराम एवं सह प्रभारी नायब तहसीलदार माधोसिंह रतनू ने सामाजिक सुरक्षा वृद्वावस्था पेंशन के तहत श्रीमती बरजूदेवी के घर जाकर भौतिक सत्यापन कर पेंशन को चालू करवाया। यह जानकारी वयोवृद्वा श्रीमती बरजूदेवी को मिली कि उसकी पेंशन पुनः चालू हो गई है तो उसके चेहरे पर खुशी की नुरानी छा गई। उसने इस सहयोग के लिए संवेदनशील मुख्यमंत्री के प्रति हृदय से आभार जताया एवं कहा कि वास्तव में ये शिविर अन्त्योदय के उत्थान का सपना साकार कर रहे है एवं मेरे जैसी असहाय महिलाओं को भी बहुत सहारा मिल रहा है। इस प्रकार यह शिविर बरजूदेवी के लिए जीवन में नई रौशन लाया।