जैसलमेर। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत जैसलमेर जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों आयोजन किया जाकर जरुरतमंदों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित कर उन्हें राहत दी जा रही है। ये शिविर वंचित, गरीब एवं अन्त्योदय परिवारों के लिए जीवन में नई सौगाते लेकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अन्त्योदय परिवारों के उत्थान का सपना साकार कर रहा है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत खुमानसर में गुरुवार को शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर संबंधित अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। संबंधित विभागीय अधिकारियों ने जन भावनाओं को देखते हुए आत्मीयता से उनकी परिवेदनाओं को सुना एवं उन्हें भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं का इन शिविर के मौके पर ही पूर्ण संवेदना के साथ नियमानुसार समाधान के प्रयास किए जाएगें।
वर्षों से चल रहे राजस्व रेकर्ड में अशुद्धि संबंधी समस्या का हुआ समाधान
उपखण्ड अधिकारी महेश चंद्र मान ने बताया कि शिविर के दौरान वर्षों से चल रहे राजस्व रेकर्ड में अशुद्धि के संबंध में एक वाक्या सामने आया। लाभार्थी गंगाराम पुत्र किशनाराम ने संबंधित अधिकारियों के समक्ष प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत कर अपनी व्यथा बया की। गंगाराम ने बताया कि मेरे खेत खातेदारी के राजस्व रेकर्ड में वर्षो पहले गलत इन्द्राज होने के कारण पूर्व में मेरी नाम सम्बन्धी अशुद्वि रह गई थी, जिसका हमें उस समय पता नहीं चला। जब हमें इस अशुद्धि का पता चला तो हमने इस बाबत संबंधितों को अवगत करवाया। लेकिन काफी समय तक कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद भी हमारा यह कार्य नहीं हो पा रहा था। जब हमें पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत खुमानसर में आयोजित कैम्प का पता चला तो आशा की एक नई उम्मीद मन में जगी।
लाभार्थी गंगाराम ने बताया कि जब हम शिविर में पहुंचे तो शिविर प्रभारी सहित अधिकारियों ने मामले की गंम्भीरता को समझते हुए खातेदारी के राजस्व रेकर्ड सम्बन्धित समस्त आवश्यक दस्तावेजों का अवलोकन किया एवं कार्य में आ रहे व्यधान का समाधान कर लाभार्थी की समस्या का शिविर के मौके पर ही कार्यवाही करते हुए वर्षों से चल रहे राजस्व रेकर्ड में अशुद्धि में सुधार करते हुए सही (शुद्ध) इन्द्राज किया। लाभार्थी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा एवं जिला प्रशासन का कोटि-कोटि आभार प्रकट किया।
इस दौरान उपखण्ड अधिकारी महेश चंद्र मान ने बताया कि शिविर में खुमानसर को जाने वाले रास्ते के पीड़ित काश्तकारों द्वारा प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करने पर तुरंत हलका पटवारी सहित राजस्व दल को मौक़े पर