GMCH STORIES

सफलता की कहानी पंडित दीनद‌याल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा 2025

( Read 594 Times)

28 Jun 25
Share |
Print This Page
सफलता की कहानी  पंडित दीनद‌याल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा 2025

जैसलमेर मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा संचालित पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा - 2025 के तहत शुक्रवार को जैसलमेर की ग्राम पंचायत बडोड़ा गांव में आयोजित शिविर में ग्राम बडोड़ा गांव में लगभग 40 वर्षों से दो परिवारों में चल रहे विवाद का आपसी सहमति से निपटान किया गया। यह शिविर इन परिवारों के लिए वरदान साबित हुआ।

शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर कालूराम ने बताया कि ग्राम पंचायत बडोड़ागांव में आयोजित शिविर में एक परिवाद आया जिसमें पता करने मालूम चला कि यह विवाद जमीन से जुड़ा हुआ आपसी पारिवारिक विवाद है। परिवादियों ने बताया कि पूर्व में भी इस संबंध में परिवाद दिया गया। शिविर प्रभारी एवं तहसीलदार जैसलमेर के समक्ष दिए परिवाद का दोनों परिवारों के सदस्यों को शिविर स्थल पर बुलाया गया। शिविर प्रभारी के आदेशानुसार भू. अभिलेख निरीक्षक सुरेन्द्रसिहं, हल्का पटवारी संजयकुमार, पटवारी हंसराज एवं दोनो परिवारों के खातेदार आसुराम पुत्र प्रतापाराम, ताराराम, नवलाराम, रिडमलराम, पेमाराम, हिम्मताराम, विसरान, बादरराम, जतुदेवी पत्नी किशनाराम को समझा कर ग्राम बडोड़ा गांव के खेत खसरा नम्बर 568 में क्षेत्रफल 9.2873 हेक्टेयर एवं खरतर नम्बर 526 में क्षेत्रफल 13.9148 हेक्टेयर में चल रहे आपस विवाद का आपसी सहमति बंटवारा किया गया।

शिविर प्रभारी ने बताया कि शिविर स्थल पर ही परिवादियों ने हाथों-हाथ समझाने पर अपनी सहमति प्रदान की एवं परिवारों के बीच में चलू रहे वर्षों पुराना विवाद का मौके पर ही निपटाया गया। इस पर सभी परिवादियों ने मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।परिवादियों ने बताया कि आज हमारे वर्षो पुराने भूमि के विवाद को शिविर प्रभारी के आदेशानुसार भू. अभिलेख निरीक्षक एवं पटवारी जी द्वारा बंटवारा कर निपटान किया गया। इससे सभी के चेहरे खिल उठे एवं उनके बीच आपसी मनमुराव भी खत्म हुआ। इससे राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की पुरे गांव में भूरी-भूरी प्रशंसा होने लगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like