जैसलमेर । जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंतियोदय संबल पखवाडा शिविरो का आयोजन 24 जून से शुरु हो गया है एवं ये शिविर 09 जुलाई तक चलेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम ने शिविर कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 29 जून को ग्राम पंचायत हरणाऊ,दबड़ी, रिदवा, भागूका गांव व झाबरा तथा 30 जून को ग्राम पंचायत खुईयाला, धनाना, बलीदाद की बस्ती, धउवा, बाहला एवं मोहनगढ़ तथा ग्राम पंचायत लाठी, ओढ़ाणिया व दलपतपुरा एवं ग्राम पंचायत मोढ़ा, कुण्डा, रीवड़ी, लोरडीसर के साथ ही ग्राम पंचायत तेलीवाड़ा,सुभाषनगर व मेकूबा में अंत्योदय संबल शिविर लगेंगे। उन्होंने इन ग्राम पंचायतों के सभी ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविरों में पहुंच कर योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठावें।