पखवाड़ाका आयोजन-2025 के तहत ग्राम पंचायत नेतासर में आयोजित शिविर में राजस्व ग्राम भोमसिंहपूरा के खसरा नंबर 3034,2614 रकबा क्रमशः 10.3923 है, 10.6270 है का सभी सहखातेदारों के साथ सहमति विभाजन के लिए समझाइश कर मौके पर 20 वर्षों से काबिज काश्त अनुसार सभी खातेदारों के मध्य सहमति विभाजन से जबरसिंह, सुजान सिंह, सुमेरसिंह व् देवीसिंह को लाभान्वित किया गया। साथ ही इस कारण लाभार्थियों ने सरकार के इस लोक कल्याणकारी अभियान की तहेदिल से सराहना की एवं प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का कृतज्ञता से धन्यवाद ज्ञापित किया।
अन्त्योदय शिविर के मौके पर ही संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सहमति विभाजन से संबंधित उपयोगिता के तहत प्रत्यक्ष ज्ञब्ब् के लिए आवेदन तैयार करवाए गए एवं जिससे वहीं सीमाज्ञान के लिए सहखातेदारों की सहमति की आवश्यकता नहीं रही। इसके साथ ही राजस्व रिकॉर्ड में प्रत्यक्ष खाते का निर्माण एवं पीढ़ी दर वारिसान के विभाजन