जैसलमेर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनू के अटल सेवा केंद्र पर आयोजित एकदिवसीय जनकल्याण शिविर, जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण साबित हुआ शिविर में 16 विभार्गो के प्राप्त हुए 63 प्रकरण गतिविधियों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इस शिविर में वर्षों से आवासीय पट्टे की उम्मीद लगाए बैठे जेठाराम पुत्र तिलोकाराम मेघवाल ने अपनी समस्या रखी। कैंप प्रभारी तहसीलदार रामगढ़ एवं सह प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी सम के निर्देशन में ग्राम विकास अधिकारी श्री हिम्मताराम एवं ग्राम पंचायत प्रशासक प्रकाश सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर ही आवासीय पट्टा जारी किया और जिससे वह खुशी से झूम उठा।
जेठाराम जी ने कहाः “मैंने उम्मीद छोड़ दी थी कि मुझे कभी मेरा हक़ मिलेगा, लेकिन आज इस कैंप ने मेरे सपने को साकार कर दिया।“ यह शिविर शासन-प्रशासन की संवेदनशीलता और “सबका साथ, सबका विकास“ की भावना का प्रतीक है।