GMCH STORIES

सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में समय पर ऋण स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही करें -जिला कलक्टर

( Read 518 Times)

17 May 25
Share |
Print This Page
सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं में समय पर  ऋण स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही करें -जिला कलक्टर

जैसलमेर जैसलमेर जिले की मार्च 2025 की त्रेमासिक डीएलसीसी/डीएलआरसी बैठक का आयोजन जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टट्रे सभागार में किया गया। जिला कलक्टर ने बैठक में बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में बेहतर ढंग से समय पर ऋण स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में बैंकों की वित्तीय प्रदर्शन की प्रगति और सेवा गुणवत्ता का आंकलन किया गया और वार्षिक ऋण योजना ¼ACP½ की उपलब्धि, लक्ष्यों की पूर्ति और इसके क्रियान्वयन पर समीक्षा की गई। इस दौरान सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना ¼PMEGP½]मुद्रा योजना, स्टैंड अप इंडिया और अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति की विस्तारपूर्वक बिन्दुवार समीक्षा की गई। इसके साथ ही स्वयं सहायता समूह ¼SHG½ ऋण समीक्षारू महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के लिए SHG को दिए गए ऋण की स्थिति की विस्तार से चर्चा की गई।

त्रेमासिक बैठक में भारतीय रिज़र्व बैंक के अग्रणी जिला विकास अधिकारी विंद्याचल सिंह ने बैंकों को सुझाव दिया कि MSME ऋण स्वीकृति के लिए 14 दिनों का समयसीमा ¼TAT½ सुनिश्चित करना, दस लाख रुपये तक के सभी ऋणों को क्रेडिट गारंटी फंड ¼CGFMU vkSj CGTMSE½ के तहत कवर करना, व्यापारिक संस्थानों को TReDS पोर्टल का अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना, सभी बैंकों को ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय समावेशन बढ़ाने के लिए कम से कम एक वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित करना, दो लाख रुपये तक के किसानों को बिना जमानत ¼Collateral Free½ के किसान क्रेडिट कार्ड ¼KCC½ उपलब्ध कराना, बैंकिंग प्रतिनिधियों ¼BC½ की सख्त निगरानी और उनकी सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करना, कमजोर वर्ग में ट्रांसजेंडर समुदाय को शामिल कर उनकी वित्तीय पहुंच बढ़ौतरी पर विशेष जोर दिया।

बैठक के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबन्धक (डीडीएम) प्रदीप कुमार ने वर्ष 2026-27 के लिए जैसलमेर जिले हेतु तैयार की जा रही संभाव्यता युक्त ऋण योजना (पीएलपी) के बारे में विस्तार से चर्चा की और इसके महत्व को समझाया तथा इस बारे में सदन में उपस्थित सदस्यगणों से सुझाव भी आमंत्रित किए। इसके साथ ही, डीडीएम ने पीएमएफ़एमई योजना की भी समीक्षा की।

लीड बैंक अधिकारी ¼LDM½ कमल सिंह खिचीं ने वार्षिक ऋण योजना ¼ACP½ 2025-26 के लक्ष्य की जानकारी दी और सभी बैंकों को उनके आवंटित लक्ष्यों के अनुसार इसे पूर्ण करने का अनुरोध किया। उन्होंने वर्ष 2024-25 के वार्षिक ऋण योजना ¼ACP½ की कमजोर उपलब्धि पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी बैंकों से लक्ष्य पूर्ति में तत्परता और प्रतिबद्धता दिखाने की अपील की।

बैठक में विभिन्न बैंकों के समन्वयक तथा सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अंत में LDM ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion
Subscribe to Channel

You May Like