जैसलमेर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार 8 मई को जिले के सभी ब्लॉकों में प्रातः 10 बजे से अटल जन सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सहायक निदेशक, लोक सेवाएं जैसलमेर सक्षम गोयल ने सभी उपखण्ड एवं विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
शिविरों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। प्राप्त शिकायतों और परिवेदनाओं को तीन दिवस में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज कराना अनिवार्य होगा। अधिकारियों को शिविरों के प्रचार-प्रसार के लिए भी निर्देशित किया गया है।
सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी और अनुपस्थिति पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शिविरों में सुचारू संचालन, मॉनीटरिंग और पर्यवेक्षण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।