(mohsina bano)
जैसलमेर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में ई-श्रम पोर्टल में अपना पंजीयन करवाकर सरकार की ई-श्रम/ प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन करवाने के लिए 7 व 8 मई को को रिको इन्डस्ट्रीज एरिया, जैसलमेर में, प्रातः 9.00 से 05.00 बजे तक निःशुल्क पंजीयन शिविर आयोजित किया जाएगा। श्रम कल्याण अधिकारी ने जिले के सभी श्रमिकों से अपील है कि पंजीयन के लिए शिविर में बैक पासबुक, आधारकार्ड और मोबाइल के साथ स्वयं उपस्थित होकर अपना एवं अपने परिचितों का पंजीयन करवाकर योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठावें।
श्रम कल्याण अधिकारी मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि इसी तरह नरेगा श्रमिक प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत अपना एवं अपने परिजनों का नामांकन करवाकर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है। जिसमें 18 से 40 वर्ष तक के श्रमिक इस योजना में अपना नामांकन करवा सकते है। एक समयावधि पूर्ण करने पर श्रमिक को न्यूनतम 3000 रूपये मासिक पेंशन देय होगी।
श्रम कल्याण अधिकारी ने सभी श्रमिकों यथा निर्माण कार्यो पर कार्यरत श्रमिक, नरेगा श्रमिक, आशा सहयोगिनी, आशा वर्कर, साथिन, भूमिहीन कृषक, कूली, धोबी, मोची, मिड-डे-मिल, घरेलु कामगार, ओटो रिक्शा चालक व अन्य ड्राइवर, ईट भट्टा कर्मकार, स्ट्रीट वेण्डर, छोटे स्वनियोजित दुकानदार (जो आयकर दाता/ई.एस.आई./एन.पी.एस. का सदस्य न हो) आदि सभी से अपील की है कि अपना आधार कार्ड, बैंक डायरी एवं आधार से जुड़े मोबाईल नम्बर साथ लेकर स्वयं या निकट के ई-मित्र पर जाकर अपना पंजीकरण करवाकर सरकार की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठायें।