GMCH STORIES

सेवा निवृत होने वाले राजकीय कर्मचारियों के राज्य बीमा खातों को अपडेट करने के लिए संचालित किया जा रहा है विशेष अभियान

( Read 597 Times)

05 May 25
Share |
Print This Page

 

जैसलमेरराज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा आगामी 31 मार्च, 2027 तक सेवानिवृत होने वाले सभी राजकीय कर्मचारियों के बीमा खातों को बेहतरीन ढंग से पूर्ण अपडेट करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह विशेष अभियान निदेशालय के दिशा-निर्देशों की पालना के तहत जैसलमेर कार्यालय भी संचालित किया जा रहा है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जैसलमेर के सहायक निदेशक, वासुदेव थानवी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्बन्ध में संबंधित बीमेदार/अंशदाता को 30 अप्रेल तक एसआईपीएफ पोर्टल 3.0 पर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से आवश्यक दस्तावेजों बीमा रिकार्ड बुक, पॉलिसी बॉण्ड (दोनों ओर से), पदस्थापन विवरण, अन्तिम बीमा घोषणा-पत्र तथा जीपीएफ रिकार्ड बुक सम्मिलित हैं।

उन्होंने बताया कि यदि ऑनलाईन दस्तावेज अपलोड करते समय किसी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न होती है, तो संबंधित डीलिंग असिस्टेंट से दूरभाष अथवा कार्यालय समय में सम्पर्क कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है। उल्लेखनीय हैं कि विभाग द्वारा समय पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने की अपील करते हुए सभी संबंधित कार्मिकों से सहयोग की अपेक्षा की गई है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like