(mohsina bano)
जैसलमेर । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राज्य सरकार निरंतर वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को सरकार की जनोपयोगी योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित किया जा रहा है, ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें। खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत निर्धारित मापदंडों के अनुसार, आयकर दाता और सरकारी या अर्द्धसरकारी कर्मचारियों के परिवार, जिनकी वार्षिक आय एक लाख से अधिक है और जिनके पास चार पहिया वाहन है, निष्कासन सूची में शामिल हैं।
जिला रसद अधिकारी रामसिंह मीणा ने जानकारी दी कि 01 नवम्बर 2024 से प्रारंभ गिव-अप अभियान में राजस्थान में 17.63 लाख व्यक्तियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ छोड़ा है, जबकि जैसलमेर जिले में 4304 व्यक्तियों ने गिव-अप किया। इच्छुक व्यक्ति खाद्य विभाग की वेबसाइट https://rrcc.rajasthan.gov.in/NfsaGIVEUP.aspx पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि 26 जनवरी 2025 से खाद्य सुरक्षा योजना पोर्टल खोला गया था, जिसमें अब तक 20.80 लाख व्यक्तियों को योजना से जोड़ा गया है। गिव-अप अभियान में जैसलमेर में 127 अपात्र लोगों को नोटिस जारी किया गया है, जिनसे वसूली की सख्त कार्रवाई की जाएगी।