(mohsina bano)
जैसलमेर। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेषक अषोक कुमार गोयल की अध्यक्षता में पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में पोषण पंखवाड़े का समापन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिलें में पोषण अभियान के तहत आयोजित पोषण पंखवाड़ा में 8 अप्रेल से 22 अप्रेल तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई एवं इनका इन्द्राज जन आंदोलन डैषबोर्ड पर किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली लगभग 50 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
विभिन्न क्षेत्रिय व्यंजनों की प्रदर्षनी का आयोजन
पोषण पंखवाड़ा समापन समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रियों व्यंजनों, पोष्टिक फल एवं सब्जियों की प्रदर्षनी आयोजित की गई। इसमें लगभग 40 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपने विभिन्न आयरन, कैल्षियम एवं विभिन्न पौष्टिकता से युक्त व्यंजना का प्रदर्षन किया। उपनिदेषक अषोक कुमार गोयल एवं सीडीपीओं सुरेन्द्र कुमार द्वारा व्यंजन प्रदर्षनी का अवलोकन किया गया इनमें भारती आचार्य, शौभा शर्मा, विमला खत्री, मंजू व्यास, अनिता गर्ग, मीना प्रजापत इत्यादि कार्यकर्ताओं की व्यंजन प्रदर्षनीयां श्रेष्ठ रही। इस अवसर पर श्रेष्ट व्यंजन प्रदर्षनी वाली कार्यकर्ताओं को प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देष प्रदान करते हुए बताया कि पोषण ट्रैकर में सभी संकेतकों की समय पर सूचनाएं दर्ज करेें। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत सभी बच्चों के पोषण स्तर की जॉच कर कुपोषित बच्चों का चिन्हिकरण कर समुदाय स्तर पर निगरानी की जाकर पोषण स्तर में सुधार लावें।
सीडीपीओं फतेहगढ़ ने बच्चों के पहले 1000 दिवस के विषेष महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि षिषु के पहले 1000 दिवस में षिषु का तेजी से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इस दौरान बच्चें के पोषण एवं स्वास्थ्य का विषेष ध्यान रखा जाना चाहिए।