जैसलमेर राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड के निर्देशन में अधींशाषी अभियंता पुरूषोतम जी सहायक अभियंता भीरमराम के मार्गदर्शन में सामुदायिक जागरूकता एवमं जन सहभागिता कार्यक्रम व वृक्षारोपण महाभियान 2024 के तहत गड़ीसर तालाब पर वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसमें नीम, पीपल, सरेश, अमलताश शीशम के पौधो का रोपण किया गया।
इस अवसर पर सामुदायिक विकास अधिकारी कुन्दनसिंह भाटी ने कहा की पर्यावरण का सन्तुलन बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण जरूरी हैं, तथा इसके लिए पूरा समाज जिम्मेदारी के साथ पौधारोपण एवमं सरक्षंण करेंगे तभी पर्यावरण सन्तुलन होगा।
सर्पोट इजिंनियर नवनीत कल्ला द्वारा कहा गया कि बंजर होती हुई जमीन को बचाना हैं, इसलिए वृक्षारोपरण करना हैं। डी0बी0 इन्फ्रा के इजिंनियर साजिद पठान, केदार बोलग ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए फर्ज निभाते हुए, चलो हम भी पेड़ लगाते हैं। इस कार्यक्रम में प्रवीणसिंह, महेशदान तथा महेन्द्रदान, का सहयोग सहारनीय रहा।