GMCH STORIES

नगर परिषद द्वारा गड़ीसर पर किया गया श्रमदान की गई शानदार सफाई

( Read 2032 Times)

07 Jun 24
Share |
Print This Page

नगर परिषद द्वारा गड़ीसर पर किया गया श्रमदान की गई शानदार सफाई

जैसलमेर  । नगर परिषद जैसलमेर द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के ‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2024’’ की गतिविधियों की कड़ी में शुक्रवार को ‘‘आओ मिलकर बनाए अपने शहर को स्वच्छता में नंबर वन’’ की थीम पर स्वर्णनगरी जैसलमेर की ऐतिहासिक गड़ीसर झील पर श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
          उक्त श्रमदान कार्यक्रम के अवसर पर आयुक्त लजपालसिंह, राजस्व अधिकारी पवन कुमार, खेल अधिकारी राकेश विश्नोई, महिला बाल विकास अधिकारी अशोक गोयल, अधिषाषी अभियंता प्रशान्त टाटू, सहायक अभियंता एसबीएम श्रीमती रेशुसिंह व धर्मेन्द्र यादव, सुमार खान वार्ड पार्षद, दुर्गवासी जैसलमेर टीम के विमल गोपा, अरविन्द व्यास, दिनेश व्यास,मनीष व्यास पोलजी, सुलभ इन्टरनेशनल के मनोज कुमार व उनकी टीम के सदस्यगण एवं उपस्थित गणमान्य आमजन ने गड़ीसर झील पर श्रमदान प्रारंभ किया। 
         दुर्गवासी जैसलमेर टीम, खेल अधिकारी टीम के सदस्यों एवं नगर परिषद की टीम द्वारा गड़ीसर के उत्तरी व पश्चिमी घाटों पर बबूल की झाड़ियों की कटाई कर मुख्य घाटों को साफ कर स्वच्छता का सन्देश दिया।
मनोज कुमार सुलभ इन्टरनेशनल व उनकी टीम द्वारा गड़ीसर के पूर्वी घाटों को पानी से धोकर एवं उन पर उगी बबूल की झाड़ियों को काटकर घाटों की सफाई की गई।
          उक्त श्रमदान कार्यक्रम में श्रीमती रेशुसिंह, धर्मेन्द्र यादव, हंसराज, सुशील कुमार यादव, नीरज बंसल, राजकुमार, किशनसिंह, सुश्री कृष्णा सोनी, सुश्री दिलखुश जांगिड़, चूनाराम चौधरी, नरेशपालसिंह, पवन गोस्वामी, जुगलकिषोर शर्मा, भवानीसिंह, प्रभुसिंह, गणपत कोली, नगर परिषद कर्मचारीगण, नगर परिषद जमादारगण, पुष्करणा ब्राहमण समाज, माहेश्वरी समाज, स्वर्णकार समाज के मौजिज लोग, दुर्गवासी जैसलमेर टीम के सदस्यगण, मनोज कुमार एण्ड सुलभ इन्टरनेषनल टीम के सदस्यगण, आई लव जैसलमेर के सदस्यगण, मनोज, राकेश कुमार, मयंकर सिंह, विनायक शर्मा, अश्विनीसिंह, स्वच्छ सर्वेक्षण टीम, नगर परिषद व गणमान्य आमजन उपस्थित रहे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like