अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने व्हाइट हाउस में यूोन के अपने समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की की मेजबानी करते हुए युद्धग्रस्त देश को नईं सैन्य सहायता के रूप में 32.5 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की तथा रूसी आामण से उसकी रक्षा करने का संकल्प जताया। व्हाइट हाउस में बृहस्पतिवार को हुईं बैठक दोनों नेताओं के बीच छठी व्यक्तिगत मुलाकात है। बिडेन ने व्हाइट हाउस के ओवल कार्यांलय में जेलेंस्की से कहा, राष्ट्रपति महोद य, यूोन के बहादुर लोगों और यह कोईं अतिश्योक्ति नहीं है, यूोन के लोगों ने अत्यधिक बहादुरी दिखायी है और इन सिद्धांतों की रक्षा करने के अपने दृढ़ संकल्प से दुनिया के प्रेरित किया है। उन्होंने इस साल व्हाइट हाउस में तीसरी बार यूोनी नेता का स्वागत करते हुए कहा, अपने साझेदारों और सहयोगियों के साथ मिलकर अमेरिकी लोग यह देखने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास करें कि दुनिया आपके साथ खड़ी हो और अभी यही हमारा व्यापक उद्देश्य है। जेलेंस्की ने कहा, हमारे नियमित संवाद से यह साबित हुआ है कि हमारे देश वास्तव में सहयोगी और रणनीतिक मित्र हैं।