GMCH STORIES

सिखों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

( Read 2174 Times)

17 May 22
Share |
Print This Page

सिखों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन

पेशावर । इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा दो सिख व्यापारियों की निर्मम हत्या पर उत्तर–पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोगों ने रोष व्यक्त किया है और समुदाय के सदस्यों के साथ–साथ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन करते हुए देश में अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षा की मांग की है॥। अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के खिलाफ नवीनतम लक्षित हमले में रविवार को पेशावर में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा दो सिख व्यवसायियों कंवलजीत सिंह (४२) और रंजीत सिंह (३८) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों मसालों का व्यापार करते थे और पेशावर से करीब १७ किलोमीटर दूर सरबंद के बाटा ताल बाजार में उनकी दुकानें थीं। इस्लामिक स्टेट की खुरासान इकाई (आईएसकेपी) ने अपनी प्रचार समाचार सेवा ‘अमाक' के माध्यम से दावा किया कि उसने पेशावर में दो सिखों को निशाना बनाकर हमले को अंजाम दिया। आईएसकेपी दक्षिण एशिया और मध्य एशिया में सक्रिय इस्लामिक स्टेट (इस्लामिक स्टेट) का सहयोगी है॥। सोमवार को सिख समुदाय के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने भी विधानसभा भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मुस्लिम बहुल देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग करते हुए बैनर लेकर शहर में मुख्य जीटी रोड़ को अवरुद्ध कर दिया। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like