GMCH STORIES

अफगान शांति प्रक्रिया से कश्मीर को जोड़ना अनुचित : रोया रहमानी

( Read 12430 Times)

20 Aug 19
Share |
Print This Page
अफगान शांति प्रक्रिया से कश्मीर को जोड़ना अनुचित : रोया रहमानी

वाशिंगटन | अफगानिस्तान ने कश्मीर को उसके यहां अमेरिका की अगुवाई में चल रही शांति प्रक्रिया से जोड़ने की पाकिस्तान की कोशिश को ‘‘धृष्ट, अवांछित और गैर जिम्मेदाराना’ करार दिया। साथ ही अफगानिस्तान ने अपने यहां लंबे समय तक ¨हसा फैलाने के इस्लामाबाद के ‘‘नापाक इरादे’ की भी आलोचना की।अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत असद माजिद खान ने पिछले हफ्ते न्यूयार्क टाइम्स से कहा था कि ताजा भारत-पाक तनाव के बीच उनका देश अफगानिस्तान से लगती सीमा से लेकर कश्मीर तक सैनिकों की फिर से तैनाती कर सकता है। अखबार की खबर है कि इससे अमेरिका और तालिबान के बीच चल रही शांति वार्ता उलझ सकती है। खान का बयान ऐसे वक्त में आया है जब भारत द्वारा अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष दज्रे को खत्म कर दिए जाने के बाद दोनों देशों के बीच फिर से तनाव बढ़ गया है। भारत के इस फैसले पर पाकिस्तान ने उसके साथ राजनयिक संबंध घटाते हुए अपने यहां से भारत के उच्चायुक्त को वापस भेज दिया।पाकिस्तान के राजदूत के बयान को ‘‘गुमराह करने वाला बयान’ करार देते हुए अमेरिका में अफगानिस्तान की राजदूत रोया रहमानी ने कहा, अफगान शांति प्रयास को कश्मीर की उभरती स्थिति से जोड़ने वाले ऐसे कोई भी बयान घृष्ट, अवांछित एवं गैर जिम्मेदाराना हैं। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : InternationalNews
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like