सोमवार देर रात शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से दो देवलोक-गामियों के नेत्रदान परिजनों के सहयोग से संपन्न हुए ।
संस्था के लबान निवासी ज्योति मित्र नवीन सेन ने देर रात सूचना दी की, उनके मित्र लोकेंद्र के बड़े भाई नंदसिंह का, रोड दुर्घटना में आकस्मिक निधन हुआ है और उनके सभी मित्रों चिंटू, सनी, अजीत, राजेंद्र, कुलदीप सिंह, दीपक ने लोकेंद्र को समझाकर डॉ कुलवंत गौड़ के सहयोग से नेत्रदान का पुनीत कार्य संपन्न करवाया ।
इसी नेत्रदान के ठीक बाद डॉ गौड़ को महावीर नगर विस्तार योजना निवासी त्रिलोकचंद मंत्री के पिता गिरिराज मंत्री के आकस्मिक निधन की सूचना भी प्राप्त हुई, परिवार के सदस्यों ने स्व० प्रेरणा से गिरिराज के नेत्रदान करवाने की इच्छा जताई ।
सूचना मिलते ही, डॉ गौड़ अपने सहयोगी टेक्नीशियन के साथ, मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में पहुंचे,रात 1:00 बजे परिजनों के सामने नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई । दोनों नेत्रदान के समय शहर में तेज बारिश हो रही थी,संस्था सदस्यों,ने गीले कपड़ों में नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न की ।