 
                        शनिवार देर रात आर्य समाज रोड निवासी महावीर प्रसाद जैन किराना व्यवसाय का आकस्मिक निधन हो जाने के उपरांत उनके बेटे आशीष,बेटी भारती,पूजा,रिंकी और अंतिमा ने अपनी माँ सजन बाई जैन से सहमति करने के उपरांत पिताजी का नेत्रदान का कार्य संपन्न करवाया ।
सहज,सरल,और विनम्र स्वभाव के महावीर जैन धर्म कर्म, साधु संतों और जीव दया में आस्था रखने वाले ,नियमित मंदिर में सेवा देने वाले व्यक्ति थे । पिता के सेवा कार्यों से प्रेरित होकर ही परिजनों ने नेत्रदान का कार्य शाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से संपन्न करवाया ।
नेत्रदान के पुनीत कार्य में दामाद राकेश,मुकेश,राम बंसल और सुरेंद्र अग्रवाल का भी सहयोग रहा ।