उदयपुर, हार्टफुलनेस संस्था उदयपुर केन्द्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने बताया कि हेर्टफुलनेस मेडिटेशन केंद्र हिरण मगरी से अपने नए परिसर - भामाशाह सभागार, नीरजा मोदी स्कूल के पास, चित्रकूट नगर उदयपुर में स्थानांतरित हो गया है। यहाँ रविवारीय ग्रुप मेडिटेशन प्रातः 7:30 बजे आयोजित किया गया l योग प्रशिक्षक डॉ रीटा नागपाल ने सभी अभ्यासियों को प्रणाहुति आधारित ध्यान का अभ्यास करवाया। इस अवसर पर प्रशिक्षक मुकेश कलाल ने सभी आगंतुकों का नये परिसर मे स्वागत किया और आगामी 28 सितम्बर को हार्टफुलनेस संस्था के अध्यक्ष श्री कमलेश डी. पटेल के जन्म दिन पर तीन दिवसीय भंडारे के आयोजन एवं मध्य प्रदेश की तर्ज पर ग्रामीण स्तर पर संचालित एकात्म अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की। इस अवसर पर उपस्थिति ज़ोनल कोओर्डिनेटर मधु मेहता ने बताया कि नये परिसर मे 70 अभ्यासियों ने ध्यान का लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को चित्रकूट नगर के अलावा विद्या भवन शिक्षक महाविद्यालय में भी रविवारीय सत्संग का आयोजन जारी रहेगा।