GMCH STORIES

रीढ़ में श्मोरल  70 प्रतिशत लोगों में होती हैं

( Read 6447 Times)

31 May 23
Share |
Print This Page
रीढ़ में श्मोरल  70 प्रतिशत लोगों में होती हैं

श्मोरल नोड्स / Schmorl nodes क्या है __

यह एक सामान्य स्पाइनल डिस्क हर्नियेशन हैं जिसमें इंटरवर्टेब्रल डिस्क के नरम ऊतक एक एंडप्लेट दोष के माध्यम से आसन्न कशेरुकाओं में बाहर निकलते हैं। ये नोड्स आमतौर पर ऊपरी काठ रीढ़ में देखे जाते हैं और अक्सर इमेजिंग एमआरआई में देख सकते हैं ।

 श्मोरल नोड का क्या कारण बनता है ?__

इनका सटिक कारण ठीक से पता नहीं है । फिर भी ऐसा माना जाता है कि कुछ श्मोरल के नोड्स तब हो सकते हैं जब ऊर्ध्वाधर बल (जैसे, चलना, सीधे खड़े होना, ऊंची छलांग से उतरना, आदि) एक कमजोर वर्टेब्रल एंडप्लेट के माध्यम से प्रेषित होते हैं, जिससे इंटरवर्टेब्रल डिस्क का फैलाव हो जाता  है।

यूनानी में हिजामा थैरेपी या फिजियोथेरेपी__

श्मोरल के नोड्स के उपचार के लिए मैन्युअल फिजियोथेरेपी या हिजामा थैरेपी में संयुक्त गतिशीलता, विशेष व्यायाम और उपकरण भी का भी प्रयोग कराया जाता है । ये थैरेपी मरीजों के तीव्र या पुराने दर्द, रोग की सीमाओं और शरीर और मरीज़ की क्षमताओं के अनुसार हिजामा थैरेपी की जाती हैं । 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines , Kota News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like