GMCH STORIES

हार्ट की बीमारी के बच्चों को निःशुल्क ह्रदयरोग शिविर में जयपुर भेजा,

( Read 5533 Times)

29 Apr 23
Share |
Print This Page
हार्ट की बीमारी के बच्चों को निःशुल्क ह्रदयरोग शिविर में जयपुर भेजा,

कोटा  जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) में चिन्हित हुए दिल में छेद की बीमारी (सीएचडी) से ग्रसित बच्चों को जयपुर में आयोजित हो रहे निःशुल्क ह्रदयरोग निदान शिविर में भेजा गया है। शनिवार को सुबह स्वास्थ्य भवन से सीएमएअचो डॉ जगदीश कुमार सोनी व आरसीएचओ डॉ देवेन्द्र झालानी ने बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर आरबीएसके मोबाइल हैल्थ टीम के सदस्य व अन्य कार्मिक मौजूद थे। बस में 9 बच्चे व उनके परिजन साथ में मेडिकल टीम भी गई है। सीएमएअचो डॉ सोनी ने बताया कि इनके अलावा 4 बच्चों को परिजन स्वयं अपने स्तर से लेकर जयुपर पहंुच चुके हैं। वहीं, 3 चिन्हित ऐसे बच्चे और हैं जिन्हे भी शिविर में जयपुर जाना है। आरसीएचओ व कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ देवेन्द्र झालानी ने बताया कि जयपुर में प्रशान्ती मेडिकल सर्विसेज एवं रिसर्च फाउन्डेशन राजकोट गुजरात द्वारा श्री महावीर कॉलेज में 29 व 30 अप्रेल को निःशुल्क ह्रदयरोग निदान शिविर आयोजित होगा। वहां बच्चों की समस्त जांचे निःशुल्क निःशुल्क की जाएगी। इस दौरान बच्चे व परिजनो के भोजन व रहने की व्यवस्था भी निःशुल्क रहेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like