GMCH STORIES

पिम्स हॉस्पिटल में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन

( Read 4311 Times)

14 Aug 22
Share |
Print This Page
पिम्स हॉस्पिटल में ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन

उदयपुर। पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पिम्स) हॉस्पिटल, उमरड़ा में चिकित्सकों ने ह्रदय की गंभीर बीमारी का सफल ऑपरेशन कर मरीज को नया जीवन दिया है।
चेयरमेन आशीष अग्रवाल ने बताया कि उदयपुर निवासी राधेश्याम (46) को गत दिनों सीने में अचानक तेज दर्द की शिकायत पर पिम्स हॉस्पिटल, उमरड़ा की इमरजेंसी में लाया गया। जांच में पता चला कि मरीज को हार्टअटैक आया और ह्रदय की मांसपेशियां फटने की वजह से दिल के पर्दे में छेद हो गया था। इस बीमारी में जान जाने का अधिक खतरा होता है। ऑपरेशन के बाद भी जान बचने की संभावना बहुत कम रहती है।
आशीष अग्रवाल ने बताया कि मरीज का पिम्स के कार्डियक सेन्टर में ऑपरेशन किया गया। इसमें कृत्रिम पर्दा लगाकर दिल के छेद की मरम्मत कर बायपास सर्जरी की गई। ऑपरेशन पिम्स के कार्डियक सर्जन डॉ. विवेक रावत ने किया जिसमें इन्टरवेन्शनल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. महेश जैन, नॉन-इनवेसिव कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. उमेश सोनी तथा कार्डियक एनेस्थेटिस्ट डॉ. विपिन सिसोदिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ऑपरेशन के छह दिन बाद अब मरीज के स्वास्थ्य में सुधार है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like