GMCH STORIES

एएनएम रक्षा जैन को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

( Read 2695 Times)

28 Jul 22
Share |
Print This Page
एएनएम रक्षा जैन को मिला राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान

   उदयपुर जिले में परिवार कल्याण में किए उत्कृष्ट कार्यों को आज राष्ट्रीय स्तर पर नवाजा गया।

 




जिले के ग्रामीण एवम् जनजातीय अंचल सराडा ब्लॉक के उपस्वाथ्य केंद्र बलवा पर कार्यरत एएनएम रक्षा जैन को आज दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सर्वाधिक पीपीआईयूसीडी लगाने पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी एवम् अतिरिक्त सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ रागिनी अग्रवाल ने एएनएम रक्षा जैन को राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कृत होने पर बधाई देते हुए कहा की विभागीय कार्यों को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होना पूरे जिले के लिए गौरव का विषय है।
सीएमएचओ डॉ खराड़ी ने कहा की बलुआ एएनएम ने जिस मेहनत एवम् लगन से दुर्गम क्षेत्र में रहते हुए जो बेहतरीन कार्य किया है वो दूसरो के लिए भी प्रेरणादायी है। एएनएम के राष्ट्रीय स्तर पर पुरुस्कृत होने से जिले के स्वास्थ्य विभाग ने राष्ट्रीय स्तर पर तो पहचान बनाई ही है साथ ही ये संदेश भी दिया है की कठिन से कठिन परिस्थितिया भी आपको लक्ष्य प्राप्त करने से नहीं रोक सकती।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus , ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like