GMCH STORIES

दो दिवसीय एसिराज -2022 मिडटर्म कॉन्फ्रेस का समापन

( Read 2523 Times)

09 May 22
Share |
Print This Page
दो दिवसीय एसिराज -2022 मिडटर्म कॉन्फ्रेस का समापन

उदयपुर। उदयपुर सर्जिकल सोसायटी,ऐसोसियेशन ऑफ सर्जन राजस्थान चेप्टर एवं पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के सर्जरी विभाग के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित एसिराज -2022 मिडटर्म कॉन्फ्रेस का आज समापन हूआ। 
कॉन्फ्रेस के चेयरमेन डॉ.एम.एम मंगल ने बताया कि कॉन्फ्रेस के पहले दिन ऑपरेशन थिएटर सें जीवन्त सर्जरी के माध्यम से हर्निया की दूरबीन पद्वति से सर्जरी के विभिन्न प्रारूपो को दिखाया एवं उपस्थित शल्य चिकित्सको एवं पीजी स्टूडेन्ट को ओडियो विडियों के माघ्यम से सर्जरी की बारिकिया समझाई गई। 
इस दौरान बडौदा से आए डॉ.कल्पेश जानी एवं पीएमसीएच के डॉ.विश्वास जौहरी ने आररोम ;त्त्व्डद्ध डॉ.धवल शर्मा एवं डॉ.गौरव वधावन ने आईपोम प्लस, डॉ.प्रवीण झंवर ने हर्नियोटोमी, डॉ.सपन जैन ने टीएपीपी जैसी लेप्रास्कॉपिक सर्जरी के माध्यम से जटिल हर्निया सर्जरी का लाइव डेमो दिया।
कॉन्फ्रेस में दूसरे दिन लेजर द्वारा वेरिकोज वेन्स का सर्जरी जयपुर से आए डॉ.एन.के.मालपानी एवं डॉ.हेमेन्द्र शर्मा ने ने डेमोस्ट्रेशन किया। साथ ही डॉ.नवीन गोयल ने लेजर द्वारा पाइल्स सर्जरी को दिखाया गया।
कॉन्फ्रेस  के दौरान पैनल डिस्कशन हुए जिसमे पेसिफिक एवं अन्य मेडिकल कॉलेज के वरिष्ट सर्जन द्वारा सर्जरी में तकनीकी विशमताओ एवं संभावित जटिलताओं पर चर्चा की गई। 
कॉन्फ्रेस में प्रदेश एवं अन्य राज्यों के ख्यातिप्राप्त शल्य चिकित्सक  एवं  पीजी स्टूडेंट की रही भागीदारी


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Health Plus ,
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like