GMCH STORIES

कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक में शुरू हुआ प्लाज्मा डोनेशन

( Read 19205 Times)

18 Oct 20
Share |
Print This Page
कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक में शुरू हुआ प्लाज्मा डोनेशन

कोटा.राजस्थान में प्लाज्मा को लेकर इतिहास रच रहा कोटा शहर में एक और उपलब्धी सामने आई है। कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक में भी अब प्लाज्मा शुरू हो गया है। रविवार को टीम जीवनदाता के सहयोग से पहला प्लाज्मा डोनेशन हुआ। जहां पहले जरूरतमंद को रात को प्लाज्मा डोनेशन में समस्या आ रही थी वहीं अब यहां 24 घंटे प्लाज्मा लेने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि मोबाइल कम्पनी में कार्यरत काला तालाब निवासी अंकुर नागर (27) ओ पॉजिटिव ने कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक पहुंचकर प्लाज्मा डोनेशन किया। उनके परिवार में उनका भाई भी पॉजिटिव आया था। वहीं उनकी पत्नी की भी तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में उन्होंने प्लाज्मा की उपयोगिता और कोरोना पीडित का दर्द देखा था, उसी समय निर्णय कर लिया था कि जीवन में अपनों का दर्द जिसने देखा हो वह दूसरों के दर्द को भली भांती जानता है। उन्होंने उसी सोच को जीवंत रखते हुए प्लाज्मा डोनेशन किया। मोहित दाधिच की प्रेरणा से ये प्लाज्मा डोनेशन हो सका। इस दौरान ब्लड बैंक निदेशक डॉ. वेद प्रकाश गुप्ता व डॉ. सौरभ गुप्ता भी उपस्थित रहे। टीम सदस्य मनीष माहेश्वरी, नितिन मेहता, वर्धमान जैन, राम प्रसाद मीणा सहित कई लोगों का सहयोग रहा।

आमजन को मिलेगी राहत, उपचार में मिलेगी मदद
कोटा शहर में पहले केवल प्लाज्मा डोनेशन के लिए एमबीएस ब्लड बैंक आना पड़ता था, लेकिन अब मरीज को दो जगह प्लाज्मा डोनेशन की सुविधा मिल सकेगी। सुविधाए बढने के साथ ही जहां आमजन को राहत मिलेगी वहीं उपचार में चिकित्सकों को भी लाभ मिलेगा। भुवनेश गुप्ता ने बताया कि जहां भी आवश्यकता होगी वहां प्लाज्मा डोनेशन करवाया जाएगा। कोटा में प्लाज्मा को लेकर कहीं भी कमी नहीं आने दी जाएगी। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , Health Plus
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like