GMCH STORIES

एसआईआर के लिए घर-घर पहुंचे बीएलओ 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरवाएंगे

( Read 583 Times)

05 Nov 25
Share |
Print This Page

एसआईआर के लिए घर-घर पहुंचे बीएलओ 4 दिसंबर तक गणना प्रपत्र भरवाएंगे

उदयपुर। उदयपुर जिले में मंगलवार से मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत घर-घर जाकर बीएलओ ने गणना प्रपत्र वितरित कार्य शुरू हुआ।  सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 1936 बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण में जुटे नजर आए। इस दौरान संबंधित ईआरओ ने भी गणना प्रपत्र वितरण कार्य का निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने भी गणना प्रपत्र वितरण कार्य का जायजा लिया।  उप जिला निर्वाचन अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में 19 लाख  62 हजार 340 मतदाताओं की मैपिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 4 दिसंबर तक सभी बीएलओ मतदाताओं के घर-घर पहुंचकर उनसे 2 प्रतियों में गणना प्रपत्र भरवाएंगे, जिसमें से एक प्रति रसीद के तौर पर मतदाता के पास ही रहेगी। गणना प्रपत्र भरवाकर बीएलओ एप के माध्यम से डिजिटल रूप में अपलोड किया जाएगा। 4 दिसंबर के बाद प्रारूप मतदाता सूची बनाई जाएगी, जिसमें उन सभी मतदाताओं का नाम होगा, जिन्होंने गणना प्रपत्र भरकर दिया है। उन्होंने जिले के सभी  मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि बीएलओ जब आपके घर पर आए, तो गणना प्रपत्र भरकर उपलब्ध करवाएं। गणना प्रपत्र भरते समय मतदाताओं को किसी प्रकार का कोई दस्तावेज जमा नहीं करवाना है। विगत एसआईआर की मतदाता सूची से मैपिंग हेतु आवश्यक सूचनाएं बीएलओ को उपलब्ध करावें। गणना प्रपत्र की दोनों प्रतियों को भरें। भरे हुए गणना प्रपत्र बीएलओ को जमा करावें एवं 1 प्रति रसीद के रूप में अपने पास रखें। 4 दिसंबर से पहले अपना गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को जमा करावे, ताकि आसानी से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकें। इस अवधि के बाद भी आप अपना नाम दर्ज करा पाएंगे, इसके लिए आपको अतिरिक्त फॉर्म 6, घोषणा पत्र (क्मबसंतंजपवद थ्वतउ) के साथ भरना होगा।
क्या करेंगे बीएलओ-
घर-घर जाकर आंशिक रूप से भरे गणना प्रपत्र की दो प्रतियां देंगे।
विगत एसआईआर की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाताओं की सूचनाएं लेकर मैपिंग में मतदाता की सहायता करेंगे। समस्त राज्यों की विगत एसआईआर की मतदाता सूची भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट या मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पोर्टल पर उपलब्ध है।
आपके द्वारा भरे हुए गणना प्रपत्र को एकत्रित करेंगे, और उसे ईसीआईएनईटी ऐप पर अपलोड करेंगे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like