जयपुर। बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग ने जयपुर में आज माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े, माननीय राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार मुलाकात की। बीटीयू के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि प्रो.गर्ग ने सभी का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया और 2 जून को आयोजित होने वाले विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह-2025 में आने का निमंत्रण दिया।
गौरतलब है की माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता एवं माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा, माननीय कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न होने वाले दीक्षांत समारोह में माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी अपना दीक्षांत व्याख्यान प्रदान करेंगे। कुलगुरु नियुक्त होने के बाद प्रो. गर्ग की यह प्रथम शिष्टाचार भेंटवार्ता थी। इस अवसर पर प्रो. गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया और कुलगुरु के रूप में विश्वविद्यालय के विकास से जुड़ी अपनी प्राथमिकताओं के बारे में सभी को अवगत कराया।
मुलाक़ात के दौरान कुलगुरु प्रो. गर्ग ने सभी को बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराते हुए कहा की लोक कल्याण के उदेश्य से राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने एक तकनीकी शिक्षा में समृद्ध विरासत और श्रेष्ठ अकादमिक मूल्यों के साथ गौरवशाली इतिहास का निर्माण किया है। पश्चिमी राजस्थान के युवाओं को तकनीकी शिक्षा में सुलभ अवसर प्रदान करने और मरू प्रदेश के विद्यार्थियों को सार्थक तकनीकी शिक्षा, उच्च गुणवत्तापूर्ण इंजीनियरिंग के अध्ययन और शोध-अनुसंधान के समुचित अवसर प्राप्त प्रदान करते हुए बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय तकनीकी शिक्षा के शिक्षण-प्रशिक्षण, अनुसंधान, नवाचार, उद्यमिता और सतत शिक्षा कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में मानवीय मूल्यों के निर्माण और कल्याण के मूल उद्देश्य के सफल क्रियान्वयन के साथ राष्ट्रव्यापी पहचान स्थापित कर चुका है। इसके पाठयक्रम प्रदेश में तकनीकी शिक्षा की उच्च गुणवत्ता के प्रमाण हैं।