GMCH STORIES

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025: डॉ. विपिन माथुर को मिला राज्यस्तरीय सम्मान, “मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी” पहल से उदयपुर को मिली पहचान

( Read 2062 Times)

22 Apr 25
Share |
Print This Page

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार 2025: डॉ. विपिन माथुर को मिला राज्यस्तरीय सम्मान, “मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी” पहल से उदयपुर को मिली पहचान

 जयपुर/उदयपुर : राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में अभिनव पहलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हर वर्ष लोक सेवा दिवस (सिविल सर्विस डे) पर दिए जाने वाले *मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (Chief Minister’s Awards for Excellence in Public Services)* के तहत इस वर्ष *आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर* को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक *डॉ. विपिन माथुर* को 21 अप्रैल 2025 को *जयपुर स्थित HCM रीपा संस्थान* में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री *श्री भजनलाल शर्मा* द्वारा प्रदान किया गया। यह उपलब्धि न केवल आरएनटी मेडिकल कॉलेज, बल्कि समूचे उदयपुर संभाग के लिए गर्व का क्षण है।

*पुरस्कृत पहल: "मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी"*  
डॉ. विपिन माथुर के नेतृत्व में विकसित *"मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी" (Mera Aspatal Meri Jimmedari)* पहल ने अस्पताल प्रबंधन और स्वच्छता में तकनीकी नवाचार का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पतालों में QR कोड आधारित निगरानी प्रणाली स्थापित की गई है, जिससे मरीज, उनके परिजन, और अस्पताल स्टाफ सीधे कंट्रोल रूम से शौचालयों की स्वच्छता, अस्पताल सेवाओं और अनुभवों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं। इस प्रणाली के तहत 254 से अधिक शिकायतें शौचालय की सफाई संबंधी दर्ज की गईं, जिनका निस्तारण सही तरीके से किया गया। इसके अलावा 171 से अधिक सुझाव और सेवाओं से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त हुईं, जिनका समाधान किया गया। शिकायत करने वालों को "चिकित्सालय मित्र" की उपाधि दी जाती है, और उनके ईमेल व मोबाइल नंबर पर धन्यवाद संदेश भेजे जाते हैं।

*राज्य स्तरीय पहचान और अनुकरणीय मॉडल*  
मुख्यमंत्री *श्री भजनलाल शर्मा* ने जनवरी 2024 में उदयपुर दौरे के दौरान इस पहल की सराहना करते हुए इसे *“उदयपुर मॉडल”* का नाम दिया था। इसके सफल क्रियान्वयन को देखते हुए *एसीएस मेडिकल एवं स्वास्थ्य विभाग* द्वारा मार्च 2024 में एक आदेश जारी कर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में इसे लागू करने की अनुशंसा की गई।  

इस पहल को *ग्लोबल डिजिटल हेल्थ इनोवेशन समिट, मुंबई में शॉर्टलिस्ट किया गया है और **SKOCH ऑर्डर ऑफ मेरिट* जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर भी सराहा गया है। इसके अलावा, 28 मार्च 2025 को *जयपुर में आयोजित आईटी डे समारोह* में *आरएनटी मेडिकल कॉलेज* को "अटल ई-गवर्नेंस राज्य पुरस्कार" से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार कॉलेज द्वारा विकसित *"मुख्य मंत्री आयुष्मान आरोग्य (MAA) योजना पैकेज क्यूआर कोड प्रणाली"* के लिए दिया गया, जिसने डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता और सहजता प्रदान की है।

*तकनीकी भूमिका*  
इस संपूर्ण प्रणाली का तकनीकी विकास *आरएनटी मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग* द्वारा किया गया, और यह लगभग शून्य लागत में तैयार हुई। यह पहल एक मॉडल बन गई है, जिसे पूरे राज्य में अपनाने की अनुशंसा की गई है। 

*डॉ. विपिन माथुर का वक्तव्य*  
इस सम्मान के अवसर पर प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर ने कहा:  
"स्वच्छता और रोगी केंद्रित देखभाल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। 'मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी' सिर्फ एक पहल नहीं, बल्कि एक जनसहभागिता आधारित आंदोलन है। मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार प्राप्त करना हमारे लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह दिन हमारे संस्थान के लिए हमेशा स्मरणीय रहेगा।"

*निष्कर्ष*  
*“मेरा अस्पताल मेरी जिम्मेदारी”* पहल स्वच्छता, जवाबदेही और नागरिक सहभागिता का अद्वितीय उदाहरण है। मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित यह मॉडल आने वाले वर्षों में राजस्थान के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी अनुकरणीय उदाहरण बन सकता है। यह पुरस्कार नवाचार, समर्पण और सामूहिक प्रयासों की सफलता की कहानी है जो जनसेवा को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like