GMCH STORIES

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स 2024 पर प्रेस वार्ता का आयोजन

( Read 3194 Times)

02 Nov 23
Share |
Print This Page

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स 2024 पर प्रेस वार्ता का आयोजन

  उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में गुरुवार, दिनांक 2 नवम्बर, 2023 को दोपहर 12.00 बजे ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड 2024’’ पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12 फरवरी 2024 को उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के स्थापना दिवस के अवसर पर “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड“ समारोह का आयोजन किया जायेगा। वर्ष के दौरान उल्लेखनीय औद्योगिक अथवा व्यावसायिक उपलब्धी हासिल करने तथा सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये उद्यमियों एवं व्यवसायियों से “यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स - 2024“ हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। अवार्ड हेतु यूसीसीआई की अधिकारिक वेबसाईट ूूूण्नबबपनकंपचनतण्बवउ पर यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु आॅनलाईन आवेदन किया जा सकता है। 

अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने बताया कि इन पुरस्कारों की योजना को क्रियान्वित करने एवं इससे सम्बन्धित समस्त उचित निर्णय लेने हेतु यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स स्टैन्ंिडग कमेटी का गठन किया गया है। यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स स्टैन्ंिडग कमेटी के अध्यक्ष श्री मनीष गोधा हैं तथा श्री भगवत सिंह बाबेल, श्रीमति श्वेता दुबे, श्री अभिनन्दन कारवा, श्री कुणाल बागला, श्रीमति रुचिका गोधा, श्री पवन तलेसरा, श्री उमेश मनवानी सदस्य हैं।

यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स स्टैण्डिंग कमेटी के अध्यक्ष श्री मनीष गोधा ने बताया कि यह पुरस्कार मैन्यूफैक्चरिंग इण्डस्ट्री, सर्विस सेक्टर, सोशल एन्टरप्राईज तथा सीएसआर के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उद्यमों को प्रदान किये जा सकेंगे जिनमें माईक्रो, स्माॅल, मीडियम एवं लार्ज एन्टरप्राईज शामिल हैं। इन पुरस्कारों हेतु आवेदन के लिये दक्षिणी राजस्थान के आठ जिलों यथा उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर एवं सिरोही स्थित समस्त उद्यमियों / उपक्रमों को शामिल किया गया है। 

अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने बताया कि ‘‘यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड्स“ के अन्तर्गत निर्माण उपक्रमों एवं सेवा क्षेत्र के उपक्रमों हेतु निम्नानुसार कुल नौ अवार्ड्स प्रदान किये जायेंगे: 

 

1. पी.पी. सिंघल सोशल एन्टरप्राईज अवार्ड 

 

2. वेदान्ता हिन्दुस्तान जिंक सी.एस.आर. अवार्ड 

 

3. पायरोटेक टेम्पसन्स मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - लार्ज एन्टरप्राईज 

 

4. आर्कगेट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - मीडियम एन्टरप्राईज 

 

5. सिंघल फाउण्डेशन मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - स्माॅल एन्टरप्राईज 

 

6. वण्डर सीमेन्ट मैन्यूफैक्चरिंग अवार्ड - माईक्रो एन्टरप्राईज 

 

7. हारमनी-मेवाड सर्विस अवार्ड - लार्ज एन्टरप्राईज

 

8. जी.आर. अग्रवाल सर्विस अवार्ड - मीडियम एन्टरप्राईज

 

9. डाॅ. अजय मुर्डिया इन्दिरा आईवीएफ सर्विस अवार्ड - स्माॅल एन्टरप्राईज

 

वरिष्ठ उपाध्यक्षा डाॅ. अंशु कोठारी ने जानकारी दी कि यूसीसीआई की कार्यकारिणी समिति द्वारा लाईफ टाईम एचीवमेंट अवार्ड हेतु सम्भाग को अपनी कर्मभूमि मानते हुए उद्योग, व्यवसाय एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान प्रदान करने वाले अति विशिष्ट उद्योगपतियों में से किसी एक उद्योगपति का चयन किया जायेगा। 

मानद महासचिव श्री मनीष गलुण्डिया ़ने जानकारी दी कि यूसीसीआई द्वारा पुरस्कार प्राप्त करने वाले उद्यमियों के चयन हेतु शिक्षा, उद्योग, प्रशासन एवं वित्त क्षेत्र के जाने-माने विशेषज्ञों के जूरी पैनल का गठन किया गया है। 

अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने अवार्ड्स के विजन के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि उद्योग एवं व्यवसाय जगत द्वारा रोजगार मुहैया करवाने, आमजन का आर्थिक स्तर उंचा उठाने, समृद्धि लाने के साथ साथ सामाजिक विकास हेतु किये जा रहे सकारात्मक कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने तथा सामाजिक सौहार्द को बढावा देने के उद्देश्य के साथ यूसीसीआई द्वारा एक्सीलेन्स अवार्ड्स प्रदान किये जा रहे हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गये प्रश्नों का उत्तर देते हुए अध्यक्ष श्री संजय सिंघल ने बताया कि यूसीसीआई की कार्ययोजना के तहत माईक्रो उपक्रम को स्माॅल उपक्रम में, स्माॅल एन्टरप्राईज को मीडियम में और मीडियम एन्टरप्राईज को लार्ज एन्टरप्राईज में अपग्रेड करने हेतु विशेष योजना का क्रियान्वयन किया है। 

दक्षिण राजस्थान में उद्योग एवं व्यवसाय को बढावा देने के लिये यूसीसीआई द्वारा सरकार को सुझाव प्रेषित किये जाते हैं।

उद्योगों को सरकार द्वारा निर्धारित प्रदूषण नियंत्रण नियमों की अनुपालना करने तथा उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण का संरक्षण करने एवं औद्योगिक क्षेत्र को स्वच्छ रखने हेतु जागरुक किया जा रहा है।

युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने के लिये यूसीसीआई द्वारा मेवाड हारमनी वोकेशनल ट्रेनिंग सेन्टर का संचालन किया जा रहा है।  

एक्सीलेन्स अवार्ड कमेटी के पूर्व चेयरमैन श्री भगवत सिंह बाबेल ने बताया कि अवार्ड हेतु आवेदन करने वाले उद्योगों को स्वयं का आकलन करने का अवसर प्राप्त होता है। गत सात वर्षों के दौरान यूसीसीआई द्वारा दिये जाने वाले एक्सीलेन्स अवार्ड्स दक्षिण राजस्थान में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके हैं। उद्योग एवं व्यवसाय जगत द्वारा रोजगार मुहैया करवाने, आमजन का आर्थिक स्तर उंचा उठाने, समृद्धि लाने के साथ-साथ सामाजिक विकास हेतु किये जा रहे सकारात्मक कार्यों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने तथा सामाजिक सौहार्द को बढावा देने के उद्देश्य के साथ यूसीसीआई द्वारा वर्ष 2016-17 से एक्सीलेन्स अवार्ड्स प्रदान किये जा रहे हैं।

श्रेष्ठ उपलब्धियों के लिये यूसीसीआई एक्सीलेन्स अवार्ड हेतु चयनित कम्पनियों को यूसीसीआई के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा अवार्ड एवं प्रषस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Headlines
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like