GMCH STORIES

गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने किया कार्यभार ग्रहण

( Read 3683 Times)

21 Sep 23
Share |
Print This Page

गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने किया कार्यभार ग्रहण

जयपुर। राजस्थान मदरसा बोर्ड भवन में आज नवनियुक्त गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के सदस्यों ने जयपुर पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया।
 इस अवसर पर गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री परमजीत सिंह रंधावा व उपाध्यक्ष श्री हरपाल सिंह राणा ने बोर्ड में आए सदस्यों को बधाई दी। श्री रंधावा ने कहा की मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की सरकार सभी समाज के उत्थान के लिए सतत प्रयासरत है। सिख समाज को मुख्यधारा से जोड़ने हेतु इस बोर्ड की स्थापन कर राजस्थान सरकार ने अभूतपूर्व पहल की है। उन्होंने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर बोर्ड में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे एवं सिख समाज के चौमुखी विकास  के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। सिख समुदाय के विभिन्न वर्गों के लोगों के आर्थिक अभिवृद्धि, उन्नयन, उत्थान के लिये विभिन्न योजनाएँ तत्काल प्रस्तावित की जायेंगी तथा रोज़गार को बढ़ावा देने के लिये नूतन प्रयास किए जाएँगे। साथ ही बोर्ड सिख समुदाय की कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और समुदाय के परंपरागत व्यवसायों को आधुनिक रूप देने के लिये भी सरकार को सुझाव देगा।
 उन्होंने सदस्यों से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के विजन-2030 के लक्ष्य के तहत महत्वपूर्ण एवं प्रगतिशील सुझाव भी देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बोर्ड में सिख समाज की सहभागिता व वर्तमान में चल रही योजनाओं को किस तरह और बेहतर तरीके से लागू किया जा सकता है उसे लेकर गहन चिंतन करने की आवश्यकता है। आपके सुझाव बोर्ड को बेहतर कार्यप्रणाली बनाने में मदद करेंगे।
 उल्लेखनीय है की मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बैशाखी पर्व के अवसर पर अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदाय के सिक्ख समुदाय के विशिष्ट सामाजिक, आर्थिक व सांस्कृतिक उन्नयन एवं सर्वांगीण विकास के लिये श्री गुरू नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के गठन को मंजूरी दी थी। बीते शुक्रवार को ही विभाग ने बोर्ड के मनोनीत सदस्यों की सूची जारी की थी।
 इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक श्री जमील अहमद कुरैशी, गुरुनानक देव सिख कल्याण बोर्ड के सचिव डॉ. महमूद अली खान व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like